/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/16/pm-modi-in-thanland-36.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) से सरकारी विभागों में धोखाधड़ी की जांच- पड़ताल के लिए नये तकनीकी तौर तरीके विकसित करने और देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाने को कहा. प्रधानमंत्री यहां नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षकों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा , " कैग को पेशे से जुड़ी धोखाधड़ी से निपटने के लिए नवीन तौर तरीकों पर ध्यान देना चाहिए. "
Addressing the Accountants General and Dy. Accountants General Conclave. https://t.co/TftZ4Flfkw
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2019
उन्होंने लेखा परीक्षकों से प्रशासन संचालन और क्षमता में सुधार लाने में योगदान करने के लिए कहा है. मोदी ने कहा कि सरकार 2022 तक साक्ष्य समर्थित नीति बनाने की दिशा में बढ़ना चाहती है और कैग इसमें थिंकटैंक बनकर और आंकड़ों के व्यापक विश्लेषण पर ध्यान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़ेंः बीते तीन साल में मोदी के विदेश दौरों के लिए चार्टर्ड उड़ानों पर 255 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए
उन्होंने कहा, ‘‘भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है और हमारा लक्ष्य है कि साल 2022 तक प्रमाण समर्थित नीति निर्माण को शासन का हिस्सा बनाया जाए.’’ उन्होंने सरकारी विभागों में धोखाधड़ी को जड़ से समाप्त करने के लिए कैग से तकनीकी उपाय विकसित करने के लिए कहा.
Source : Bhasha