प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार खाड़ी देशों के दौरे पर गए हैं। इस दौरे के आखरी चरण में पीएम ओमान पहुंचे जहां उन्होंने मोतीश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जो इस मंदिर में पहुंचे हैं।
पीएम जिस दौरान मंदिर पहुंचे वहां काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहले से ही मौजूद थे जो अपने प्रधानमंत्री को देखते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सुल्तान कबूस ग्रांड मस्जिद का भी दौरा किया।
मस्कट में मंदिर और मस्जिद जाने से पहले पीएम ने यहां डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और बड़े बिजनेस सीईओज से मुलाकात की। मोदी ने सैयद असद से इंटरनेशनल रिलेशन और कोऑपरेशन के मसलों पर चर्चा की।
इसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए और अब वो स्वदेश लौट चुके हैं।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us