Pm Narendra Modi Oath Ceremony: मोदी के राज तिलक में पाकिस्तान' ने दिया ऐसा 'घिनौना तोहफा'

मोदी के राज तिलक में पाकिस्तान' ने दिया ऐसा 'घिनौना तोहफा'

मोदी के राज तिलक में पाकिस्तान' ने दिया ऐसा 'घिनौना तोहफा'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Pm Narendra Modi Oath Ceremony: मोदी के राज तिलक में  पाकिस्तान' ने दिया ऐसा 'घिनौना तोहफा'

एक तरफ नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है तो वहीं दूसरी तरफ पाक की नापाक हरकत सामने आई है. मोदी के शपथ समारोह कार्यक्रम के मौके पर दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर दी गई है. यहां हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया गया. मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisment

शुरुआत में ये वेबसाइट पूरी हैक हुई और फुल स्क्रीन पर बीफ की तस्वीर डाली गई. हालांकि बाद में होम पेज को ठीक किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मेन्यू में बीफ लिखा हुआ देखा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Beef Oath Ceremony President House PM narendra modi oath ceremony BJP Site hack Bimstech
      
Advertisment