पीएम मोदी हिंदू नहीं, हिंदुत्व के लिए छोड़ दिया धर्म: कांग्रेस

सिब्बल की यह टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को गुजरात दौरे से पैदा हुए विवाद के बाद आई है।

सिब्बल की यह टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को गुजरात दौरे से पैदा हुए विवाद के बाद आई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी हिंदू नहीं, हिंदुत्व के लिए छोड़ दिया धर्म: कांग्रेस

कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी बार मंदिर गए हैं।

Advertisment

कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी ने हिंदुत्व के लिए हिंदू धर्म को छोड़ दिया है।

सिब्बल ने सवालिया लहजे में कहा, 'प्रधानमंत्री कितनी बार मंदिर गए हैं? क्या वह हर सुबह मंदिर जाते हैं?'

सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'मंदिर जाने वाले लोग हिंदू धर्म की भावनाओं का आदर करते हैं। उन्होंने (मोदी) हिंदू धर्म छोड़ दिया है और हिंदुत्व अपना लिया है।'

सिब्बल की यह टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को गुजरात दौरे से पैदा हुए विवाद के बाद आई है।

बीजेपी ने राहुल गांधी की आस्था को लेकर सवाल उठाया था।

नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP

सिब्बल ने कहा, 'एक सच्चा हिंदू वह है जो हर भारतीय को अपने भाई, बहन या मां की तरह मानता है..वह ऐसी कोई बात नहीं बोलता जो दूसरे के भावनाओं को आहत करती है.. वह हिंसा पर तत्काल प्रतिक्रिया देता है..हर चीज पर राजनीति नहीं करता व किसानों के बीच जाता है और उनकी समस्याओं को सुनता व समझता है।'

यह विवाद राहुल गांधी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी के गैर-हिंदुओं के लिए बने रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से पैदा हुआ था।

कांग्रेस का दावा है कि इसमें बाद में राहुल गांधी व अहमद पटेल का नाम हेरफेर कर जोड़ दिया गया था।

जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर में 10 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

Source : IANS

Narendra Modi rahul gandhi gujarat somnath temple hindu Kapil Sibal Hindutva
      
Advertisment