logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- नेताजी के नाम से एक नई ऊर्जा भर जाती है

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर पहुंचे. जहां वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे.

Updated on: 23 Jan 2021, 05:21 PM

नई दिल्ली/कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने कोलकाता पहुंचने के बाद नेताजी भवन का दौरा किया. इसके बाद नरेंद्र मोदी नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे, जहां उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. फिर उन्होंने नेशनल लाइब्रे में बनी पेंटिंग देखीं और वहां फोटो खिंचवाएं.  पीएम मोेदी थोड़ी देर बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे.

 

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आज कोलकाता में आना मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला क्षण है. बचपन से जब भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का नाम सुना, मैं किसी भी स्थिति-परिस्थिति में रहा, इस नाम से एक नई ऊर्जा से भर गया.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

गायिका उषा उथुप ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रवींद्रनाथ टैगोर की रचना 'एकला चोलो रे' गाया.


calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

PM मोदी विक्टोरिया मेमोरियल का कर रहे दौरा, साथ में हैं CM ममता


calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता में नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए. 


calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बंगाल के राज्यपाल समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बनी पेंटिंग को देख रहे हैं. 


calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल लाइब्रेरी पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी. 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में 'नेताजी भवन' का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं.


calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. वह यहां नेताजी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद के चारों सत्र को देश के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कोलकाता को भी वैकल्पिक राष्ट्रीय राजधानी बनाए जाने की मांग की. 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने देश में 4 राष्ट्रीय राजधानियों की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में 4 राजधानियां होनी चाहिए. अंग्रेजों ने पूरे देश पर कोलकाता से शासन किया. हमारे देश में केवल एक ही राजधानी क्यों.


calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बीते समय नेताजी की इस तरह से जयंती न मनाए जाने को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

जब नेताजी ने भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किया, तो उन्होंने गुजरात, बंगाल, तमिलनाडु के लोगों सहित सभी को साथ लिया. वह अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति के खिलाफ खड़े थे- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कोलकाता में श्याम बाजार से रेड रोड तक 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की. उन्होंने शंखनाद के बाद अपनी इस यात्रा की शुरुआत की. 


calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा कर रही है. 


calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के दो सौल पटुआ कलाकार चार सौल मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे. इसमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया जाएगा.

calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. पीएम नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. 

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

यहां नेताजी पर केंद्रित 'आमरा नूतन यौवनेरी दूत' नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

इस वर्ष समूचे देश में नेताजी की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में आयोजित होने वाले पराक्रम दिवस के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे.