/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/07/pm-modi-iit-delhi-73.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह राज्य की सेवा के प्रति गंभीर नेता थे. राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मेघवाल का गुरुग्राम के एक अस्पताल में आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 72 साल के थे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से दुखी हूं. वह वरिष्ठ नेता थे जो राजस्थान की सेवा करने के प्रति गंभीर थे.’’ मोदी ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भंवरलाल के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
Source : Bhasha