मोदी के मंत्री दफ्तर पहुंचे, जावड़ेकर ने भी शुरू किया काम, 15 से जुटेंगे और कर्मी

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की वजह से मंत्रालय के अंदर आ रहे से सभी गाड़ियों का सैनिटाइजेशन हो रहा रहा था, चाहे वह अधिकारी हो या फिर मंत्री का.

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की वजह से मंत्रालय के अंदर आ रहे से सभी गाड़ियों का सैनिटाइजेशन हो रहा रहा था, चाहे वह अधिकारी हो या फिर मंत्री का.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Prakash Javadekar

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ली बैठक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

19 दिनों के बाद अधिकारी और मंत्री मंत्रालयों में काम पर लौटने लगे हैं. ऐसा प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के निर्देश के बाद हुआ है. सोमवार को सुबह 10 बजे से ही मंत्रियों और अधिकारियों का मंत्रालय में आना-जाना शुरू हो गया. ऐसा ही नजारा दिखा शास्त्री भवन में दिखा, जहां 10 से ज्यादा मंत्रालयों के दफ्तर हैं, लेकिन इस बार नजारा कुछ और दिखा. कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की वजह से मंत्रालय के अंदर आ रहे से सभी गाड़ियों का सैनिटाइजेशन हो रहा रहा था, चाहे वह अधिकारी हो या फिर मंत्री का.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ...तो क्‍या कुछ शर्तों के साथ LOCKDOWN में ढील दे सकती है मोदी सरकार

जावेड़कर ने ली बैठक
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को समय से शास्त्री भवन अपने दफ्तर पहुंचे. वहां उन्हें मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जानकारी के मुताबिक बैठक में सूचना सचिव राजीव मित्तल और दो एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये मंत्रालय द्वारा किये जा रहे कामों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी विभागों को कहा गया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करें, ताकि उनको रोटेशन वाइज मंत्रालय में काम पर बुलाया सके.

यह भी पढ़ेंः 'मैंने बगीचे में मोरों का झुंड देखा', सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने क्यों किया ये कमेंट

15 अप्रैल से विधिवत शुरू हो सकता है काम
यह भी ध्यान रखने को कहा गया कि जो अधिकारियों और कर्मचारियों मंत्रालय के पास रहते हैं या फिर जिनके पास आने जाने का साधन हो उनको ही काम पर बुलाये जाने पर जोर दिया जाय. गौरतलब है कि सरकार के आदेश के बाद ज्वाइंट सेक्रेट्री से ऊपर के अधिकारी सोमवार से काम पर लौटने लगे हैं. ऐसे में जरूरी और आवश्यक समझे जाने वाले विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को भी 15 अप्रैल से काम पर बुलाने की तैयारी हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • 19 दिनों के बाद अधिकारी और मंत्री मंत्रालयों में काम पर लौटने लगे हैं.
  • शास्त्री भवन में तेज रहीं गतिविधियां.10 से ज्यादा मंत्रालयों के दफ्तर हैं.
  • कर्मचारी और अधिकारियों को भी 15 अप्रैल से काम पर बुलाने की तैयारी.
PM Narendra Modi amit shah covid-19 prakash-javadekar Infection ministers Corona Virus Lockdown
      
Advertisment