logo-image

Narendra Modi 2.0 Cabinet Meeting : अब सभी किसानों को 6 हजार देगी सरकार

निर्मला सीतारमण को इस बार वित्‍त मंत्रालय का दायित्‍व सौंपा गया है.

Updated on: 31 May 2019, 08:04 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ शपथ ले ली. शुक्रवार को उन्‍होंने मंत्रियों के काम का बंटवारा भी कर दिया. शपथ ग्रहण के दौरान तीसरे नंबर पर शपथ लेने वाले अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सरकार में सबसे शक्‍तिशाली मंत्री होंगे. उन्‍हें गृह मंत्री बनाया गया है. राजनाथ सिंह को निर्मला सीतारमन की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्‍त मंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. वहीं एस जयशंकर विदेश मंत्री होंगे. पुरानी सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्‍वराज इस बार मंत्री नहीं बनी हैं.

पीयूष गोयल को पहले की तरह रेल मंत्रालय तो नितिन गडकरी को सड़क व परिवहन मंत्री बनाया गया है. प्रह्लाद जोशी को संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया है तो नरेंद्र तोमर ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दी गई है. 

 

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार का फैसला

असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाएगी. 15,000 रुपए तक मासिक आय वाले कामगारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

पहली कैबिनेट मीटिंग में सरकार का फैसला

करीब 15 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

पहली कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

पीएम ने किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाया


 

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

पहली कैबिनेट की बैठक के बाद बड़ा फैसला

मोदी केबिनेट का बड़ा फैसला, अब सभी किसानों को 6000 रुपये सालाना देगी नरेंद्र मोदी सरकार.

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस

नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेंस

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

19 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव

19 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद साउथ ब्लॉक से बाहर जाते हुए बीजेपी नेता

 कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और गिरिराज सिंह.



calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

मोदी 2.0 कैबिनेट की पहली बैठक खत्म सभी नेता बाहर आए

मोदी 2.0 कैबिनेट की पहली बैठक खत्म सभी नेता बाहर आए

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की अध्यक्षता में जारी है पहली कैबिनेट मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग बैठक की अध्यक्षता करते हुए.



calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दी बापू और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

साउथ ब्लॉक के प्रधान मंत्री कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत 'प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना' में स्वीकृत बड़े बदलाव.

राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत 'प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना' में स्वीकृत बड़े बदलाव. छात्रवृत्ति की दरें बढ़ीं  जिसके तहत छात्रों की छात्रवृत्ति अब 2000 से बढ़ाकर 2500 की गई जबकि लड़कियों की छात्रवृत्ति बढ़ाकर 2250 से 3000 की गई.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

पहला निर्णय भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित

प्रधानमंत्री का पहला निर्णय भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है. 


 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरान और अरविंद सावंत भी साउथ ब्लॉक पहुंचे

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और अरविंद सावंत भी नई कैबिनेट की पहली मीटिंग के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे.



calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और MoS PMO डॉ. जितेंद्र सिंह साउथ ब्लॉक पहुंचे

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और MoS PMO डॉ. जितेंद्र सिंह मोदी सरकार 2.0 के की पहली कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंचे. 



calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई कैबिनेट मीटिंग के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे.



calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

नई कैबिनेट मीटिंग के लिए गृहमंत्री अमित शाह साउथ ब्लॉक पहुंचे

मोदी सरकार 2.0 की नई कैबिनेट मीटिंग की बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह साउथ ब्लॉक पहुंचे.



calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने संभाला गृहमंत्रालय का पदभार

अमित शाह ने संभाला गृहमंत्रालय का पदभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने लगाई मुहर.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में होगी मोदी 2.0 कैबिनेट की पहली बैठक

मोदी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक अब से थोड़ी देर में.


 

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली: राम विलास पासवान ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.



calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

डॉ. जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के रूप में कार्यभार संभाला

दिल्ली: डॉ. जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के रूप में कार्यभार संभाला. 



calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना और प्रसारण मंत्री का पदभार संभाला

दिल्ली: प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना और प्रसारण मंत्री का पदभार संभाला.



calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

नकवी ने संभाला अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय

मुख्तार अब्बास नकवी नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.



calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने रेलमंत्री और उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला

दिल्ली: पीयूष गोयल ने रेल मंत्री और वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. 



calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

एस जयशंकर ने विदेशमंत्री का कार्यभार संभाला

दिल्ली में डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभाला.



calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री का कार्यभार

दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.


 



calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली में श्रम शक्ति भवन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.



calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. 



calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने दोबारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय दिया है. जो काम मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में किया है, लोगों के घर से लेकर जेब तक असर दिखा है. इसी का नतीजा है कि जनता ने मोदी जी को भारी बहुमत दिया है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने आगे कहा, राज्यमंत्री के तौर ओर अंगड़ी जी का आना हमारे लिए खुशखबरी है. कर्नाटक में जो मैंडेट मिला है, वह पूरी तरह से विकासमुखी सरकार की जीत है. यह अवसरवादी गठबंधन के खिलाफ जनता का मैंडेट है. रेलवे को नई ऊंचाई पर ले जाना है, इंफ्रा, सुविधाएं, स्पीड, नई इंडियन रेलवे नई इंडिया में होगा.

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

अगले 5 साल में भारतीय रेल को तेज गति देना मेरा लक्ष्य : पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय का काम संभालने के बाद कहा, अगले 5 साल में भारतीय रेल को तेज गति देना, सुविधाओं में प्रगति लाना, रेल यात्रा और समान ढुलाई मेरा लक्ष्य होगा. मैं उत्साह के साथ आया हूं, बहुत प्रसन्‍नता है कि काम करने का सिलसिला आगे बढ़ता रहेगा, पीएम मोदी के ढेर सारे कामों का जनता ने आशीर्वाद दिया है. वह चलता रहे, कंटीन्यूटी विथ चेंज.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने एक बार फिर से रेल मंत्रालय का काम संभाला. 

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्रालय का पदभार संभालने के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

निशंक HRD मंत्री का पदभार थोड़ी देर में ग्रहण करेंगे

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी पदभार सोमवार को ग्रहण करेंगे

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

पेट्रोलियम मंत्रालय में धर्मेंद्र प्रधान ने कामकाज संभाल लिया

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने कॉमर्स मिनिस्ट्री का चार्ज लिया, साथ में पूर्व कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमन ने वित्‍त मंत्रालय में जाकर चार्ज लिया. अनुराग ठाकुर भी राज्‍यमंत्री का चार्ज लेने वित्त मंत्रालय पहुंचे