प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के सांसदों के साथ आज उन्होंने ब्रेकफास्ट मीटिंग की। यह मीटिंग उनके आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। मोदी सरकार चाहती है कि तीन साल पूरे होने पर सांसद लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार के कामकाज के बारे जानकारी लोगों को दें।
सांसदों के साथ मीटिंग के दौरान सांसदों से कहा गया कि वो इन कार्यो को लोगो के बीच में लेकर जाएं और लोगों को बताएं कि केंद्र सरकार ने क्या किया है।
मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यो के सांसदों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान भी बताया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी से विकास के कार्यों और गरीबो के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए कहा।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों के बीच जमकर प्रचार करेंगे। इस दौरान जीएसटी के जरिए बिल को लेकर लोगों को बताएंगे कि किस तरह यह बिल काम करेगी और कैसे इससे लोगों को फायदा मिल सकता है।
सरकार की मौजूदा प्राथमिकताओं में भ्रष्टाचार रोधी व्यवस्था को ठीक करने नोटबंदी के बाद लोगों को कितना फायदा पहुंचा, काले धन को लेकर सरकार की वार सहित कई मुद्दों पर चर्चा कर सासंद अपने क्षेत्र के लोगों को बताएंगे।
पीएम मोदी चाहते हैं कि सभी मंत्री अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में लोगों को अवगत करवाएं कि किस तरह कौन सा मंत्रालय लोगों के भलाई के लिए काम कर रहा है। बैठक के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर भी चर्चा किया गया।
सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के लिहाज से उठाए गए कदम और उनके नतीजों पर पूरी तैयारी कर जनता के बीच पहुंचने को कहा गया है। इस दौरान महिलाओं के हित के लिए केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है इस पर भी जानकारी बांटने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ेंः जब भरी संसद में मुलायम से पूछा गया मोदीजी के कान में क्या कहा था?
सरकार की कोशिश है कि विपक्ष के उन सभी सवालों का जवाब लोगों के बीच जाकर दिया जाए जिस पर वे लोग सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः जीएसटी बिल पास होने पर पीएम मोदी की बधाई, कहा- नया साल, नया कानून, नया भारत
Source : News Nation Bureau