कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने पर हुई बात

भारत और कजाकिस्तान ने गुरुवार को अपने संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की।

भारत और कजाकिस्तान ने गुरुवार को अपने संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने पर हुई बात

पीएम नरेंद्र मोदी और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव

भारत और कजाकिस्तान ने गुरुवार को अपने संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की।

Advertisment

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की।'

प्रधानमंत्री मोदी यहां शुक्रवार को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। इस दौरान भारत को इस समूह की पूर्णकालिक सदस्यता दिए जाने की उम्मीद है। भारत को मौजूदा समय में पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है।

और पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव 2017: 1969 में जब इंदिरा ने किया था कांग्रेस के उम्मीदवार का विरोध

मोदी ने बुधवार को कहा था कि एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता से भारत को यूरेशिया क्षेत्र में संपर्क और आर्थिक व आतंकवाद विरोधी सहयोग में मददगार मिलेगी।

पाकिस्तान को भी एससीओ शिखर बैठक में पूर्णकालिक सदस्यता मिलने की उम्मीद है। चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान के बाद इस समूह में शामिल होने वाले भारत और पाकिस्तान सातवें और आठवें देश होंगे।

मोदी शुक्रवार को शिखर बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं।

और पढ़ेंः सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा अनिवार्य किए जाने के प्रस्ताव के बाद दार्जिलिंग में हिंसा, ममता ने बुलाई बैठक 

हालांकि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किसी तरफ से नहीं किया गया है।

शिखर बैठक में शुक्रवार को भाग लेने के बाद मोदी विश्व प्रदर्शनी में भी भाग लेंगे। इस साल प्रदर्शनी का आयोजन कजाकिस्तान कर रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री स्वदेश लौटेंगे।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

PM Narendra Modi Nursultan Nazarbayev sco meeting 2017
      
Advertisment