New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/24/35-IAF.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सेना प्रमुखों से मुलाकात की। उरी में सेना कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर यह पहली बैठक थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा के साथ उरी हमले के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई।
Advertisment
Delhi: Army, Navy and Air Force Chiefs of Staff leave after meeting PM Narendra Modi at 7 Lok Kalyan Marg #UriAttackpic.twitter.com/daSo6ON04M
— ANI (@ANI_news) September 24, 2016
पीएम के साथ बैठक में थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नेवी वाइस चीफ मौजूद थे।