logo-image

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 'दवाई भी और कड़ाई भी' है जरूरी

कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.  कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है.

Updated on: 17 Mar 2021, 03:05 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.  कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ बंदिशें भी अब बढ़ने लग गई हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के खिलाफ कदम उठाने की अपील की.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा

कई राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर ही ज़्यादा बल दिया जा रहा है और उसी भरोसे गाड़ी चल रही है, जैसे केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी. हमें देश के सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा- प्रधानमंत्री

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

देश के 70 जिलों में तो पिछले कुछ हफ़्तों में ये वृद्धि 150 फीसदी से भी ज़्यादा है. अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी आउटब्रेक की स्थिति बन सकती है. हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे- प्रधानमंत्री

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

वैक्सीन डोज खराब होने की समस्या को राज्य गंभीरता से लें

देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है. हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन डोज खराब होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है- मोदी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा

हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. हमें छोटे शहरों में रेफरल सिस्टम और एम्बुलेंस नेटवर्क के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा - पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर गंभीरता की जरूरत- मोदी

‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं. हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है - मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है- मोदी

हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है- मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए- मोदी

कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए- मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

PM मोदी बोले- कोरोना को रोकना ही होगा

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM मोदी ने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई सेकंड पीक को तुरंत रोकना होगा. इसके लिए हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल नहीं होंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

ममता के शामिल होने की उम्मीद नहीं

प्रधानमंत्री की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल पर सस्पेंस है. ममता बंगाल में चुनाव प्रचार में लगी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह बैठक में शायद ही हिस्सा लें. हालांकि उनके स्थान पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी शामिल हो सकते हैं.

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ नहीं होंगे बैठक में शामिल

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे. योगी आज असम में चुनावी दौरे पर पहुंचे हैं.