logo-image

पेरिस में पीएम मोदी ने कहा इंसानियत के लिए आतंकवाद और पर्यावरण सबसे बड़ा खतरा, दिल्ली के लिए हुए रवाना

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने व्यक्तिगत तौर पर क्लाइमेट में फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।

Updated on: 04 Jun 2017, 12:15 AM

नई दिल्ली:

4 यूरोपीय देशों के दौरे पर निकले पीएम मोदी अपने यात्रा के अंतिम पड़ाव में फ्रांस पहुंचे। फ्रांस में पीएम मोदी ने वहां के नए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा फ्रांस और भारत के बीच कई क्षेत्रों में गहरे संबंध हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने व्यक्तिगत तौर पर क्लाइमेट में फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। पेरिस समझौते को लेकर पीएम ने कहा कि ये एग्रीमेंट विश्व की एक सांझी विरासत है। पीएम ने वहां एक बार फिर दोहराया कि पर्यावरण और आतंकवाद इंसानियत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।'

पीएम ने वहां कहा, 'हमारे संबंध सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं हैं। हम मिल जुलकर इंसानियत की अच्छाई के लिए काम करेंगे।' पीएम ने कहा, 'विकास हमारा सबसे बड़ा मंच है चाहे वो तकनीक के क्षेत्र में हो या फिर एजुकेशन, डिफेंस, इनोवेशन या एनर्जी के क्षेत्र में। भारत के युवा कैसे फ्रांस को ज्यादा समझे इस पर हमारी चर्चा हुई।' 

सामरिक तौर पर भी पीएम मोदी का पेरिस दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम ने वहां कहा, 'आज हमें जो कुछ भी मिला है वो इसलिए हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए बचाकर रखा। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी अपनी आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ तोहफा छोड़कर जाएंगे।'

ये भी पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह

अपने यात्रा के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी पेरिस पहुंचे हैं। यहां दोनो देशों के बीच स्ट्रेटैजिक रिलेशन. नॉन एटॉमिक इनर्जी, डिफेंस और इकोनॉमिक सेक्टर्स, आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर बात हुई।

पीएम मोदी अपने चार देशों के यूरोपीय दौरे को खत्म करके दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल