logo-image

पाकिस्तान को हाई वोल्टेज झटका, पीएम मोदी ने ट्रंप के मुंह पर कहा-कश्मीर हमारा द्विपक्षीय मुद्दा

जी-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) की मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर हमारा द्विपक्षीय मुद्दा है.

Updated on: 26 Aug 2019, 11:57 PM

नई दिल्ली:

जी-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) की मुलाकात हुई. इस मुलाकात से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से मदद की उम्मीद लगाए पाकिस्तान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने झटका देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए. पहले कश्मीर की मध्यस्था की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर इस मसले को सुलझा लेंगे. 

इसे भी पढ़ें:ED केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की मियाद कल तक बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान मिलकर इसे सुलझा लेंगे. किसी भी देश को इसमें इसमें कष्ट देने की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे.

दोनों नेताओं ने यहां जी-7 की बैठक से इतर 45 मिनट चली द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने दृढ़ता से दोहराया कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है. जब मोदी से इस मामले में मध्यस्थता से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सभी मुद्दे द्विपक्षीय प्रकृति के हैं.'

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से फोन पर बात हुई थी. हमने कहा है कि दोनों देश मिलकर गरीबी से लड़ेंगे. भारत और पाकिस्तान मिलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

और पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले में दिया बड़ा फैसला, होम बायर्स को मिली बड़ी राहत

मीडिया ब्रीफिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री से मेरी बात हुई. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी और प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि स्थिति उनके नियंत्रण में है. और, अब जब वह पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे तो मुझे यकीन है कि वह कुछ करने में सक्षम होंगे.वह शायद कुछ बहुत अच्छा कर पाएंगे

पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ रिश्ते पर कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चलने वाले देश हैं और किस तरह साथ मिलकर चल सकते हैं और क्या योगदान दे सकते हैं ऐसे कई विषयों पर गहाई से बात होती रहती है.'