New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/31-7..jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (एएनआई फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम नरेंद्र मोदी (एएनआई फोटो)
कोलकाता के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी ने वहां छात्रों से माफी मांगी। पानी की कमी को लेकर छात्रों से माफी मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस विश्वविद्यालय का चांसलर होने के नाते आपको जो तकलीफ हुई मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
दरअसल जब पीएम मोदी दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शांति निकेतन पहुंच रहे थे तो उस वक्त रास्ते में छात्रों ने उनसे पानी की कमी को लेकर इशारों में समस्या बताई पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस कमी के लिए छात्रों से माफी मांगी।
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधन करने के बाद शांति निकेतन में मोदी और शेख हसीना दोनों ने बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के वक्त सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।
PM Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina inaugurate Bangladesh Bhavan in #SantiNiketan. #WestBengal Chief Minister Mamata Banerjee also present pic.twitter.com/bqFO3XpHnI
— ANI (@ANI) May 25, 2018
यह पहला मौका था जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पीएम मोदी तीनों एक साथ एक मंच नजर आए।
'बांग्लादेश भवन' का उद्घाटन के बाद अब एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
पुलिस ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर उपसंभाग में स्थित शांति निकेतन में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी का विश्वविद्यालय का यह पहला दौरा है। आखिरी बार 2008 में संस्थान के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह में मौजूद हुए थे। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वहां का दौरा किया था।
रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा स्थापित संस्थान की कार्यकारी कुलपति सबुजकली सेन ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच साल में यह पहला दीक्षांत समारोह होगा।
PM Narendra Modi arrives in Kolkata, received by Governor Keshari Nath Tripathi and Union Minister Babul Supriyo. PM will attend the convocation of Visva Bharati University in Shanti Niketan pic.twitter.com/EiOCNdank1
— ANI (@ANI) May 25, 2018
द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड जाएंगे जहां वह सिंदरी में केंद्र एवं राज्य सरकारों की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
और पढ़ेंः कर्नाटकः कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा, कुमारस्वामी पांच साल सीएम रहेंगे या नहीं इसपर फैसला बाकी
Source : News Nation Bureau