logo-image

यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है: PM नरेंद्र मोदी

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का मंत्र 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भर सकता है.

Updated on: 12 Jan 2019, 03:29 PM

नई दिल्ली:

रामलीला मैदान में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्‍ट्रीय अधिवेशन को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra MOdi) संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का मंत्र देंगे. संसद में सामान्‍य वर्ग के कमजोर लोगों के लिए आरक्षण का लाभ संबंधी बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नागरिकता बिल पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दे सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का मंत्र 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भर सकता है.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

जनसेवा ही हमारे लिए प्रभु सेवा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हमें मिलकर नया भारत बनाना है और बहुत दूर जाना है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हमें देश के संसाधनों और सामर्थ पर भरोसा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

हम मिलकर लाएंगे और दुनिया में देश को आगे बढ़ाएंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पिछले चार सालों ने हमें सिखाया है कि अगर हम सब मिल जाएं तो कुछ भी असंभव नहीं होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

मेरा बूथ सबसे मजबूत यही एक मात्र बीजेपी के लिए जीत का मंत्र है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

मोदी को भी संगठन ने ही ऐसा बनाया है, बीजेपी को उसके नेताओं ने बनाया है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

मोदी भी संगठन की पैदाइश है और हम इसमें न तपे होते तो हम भी ऐसे मीठी-मीठी बाते में फिसल जाते: पीएम मोदी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

देश तय कर देश को कैसा सेवक चाहिए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

जैसा आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही देश के लिए तय कीजिए कि आपको प्रधानसेवक कैसा चाहिए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

क्या आप सेवक से यह उम्मीद रखते हैं कि घर में जब समस्या हो तो वो दो महीने की छुट्टी पर चला जाए और किसी को पता भी न हो कि कहां गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो घर का पैसा चोरी करे, सामान चोरी करें और अपने परिवार को बांट दें: पीएम मोदी

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लोग अपनी कमाई, जमीन तक छिपाते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को राजशाही में जबकि हमें लोकशाही में भरोसा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

एक पुलिस अधिकारी ने 9 घंटे तक बिठाकर एक मुख्यमंत्री से पूछताछ की और मैने जवाब दिया, क्योंकि मुझे सत्य और अपने देश के कानून पर भरोसा था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

जो लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं वो देश की संस्थाओं पर क्या भरोसा करेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के नामदार परिवार ने देश के सिस्टम को तोड़ा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अपने आपको को देश के हर संस्था से ऊपर मानती है, वो मानते हैं हम तो नामदार हैं राजा है हमें क्या हो सकता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

जिन को देश के किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं उन्हें क्या सत्ता दी जा सकती है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

हम पर नहीं लेकिन देश की अदालतों पर तो कांग्रेस को भरोसा रखना चाहिए था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

हमारे पास सत्ता थी लेकिन हमने कभी ऐसा नियम नहीं बनाया कि सीबीआई गुजरात में प्रवेश नहीं कर सकती: पीएम मोदी

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

जब मैं सीएम था तो हर तरीके से परेशान किया गया. कहा जाता था मोदी जेल जाएगा जेल की सफाई करो: पीएम मोदी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को अपने देश नहीं दूसरे देश के विदेश मंत्रालय पर भरोसा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

ये यही लोग हैं जो साल 1984 के सिख दंगे में आरोपियों को बचाने के लिए आगे आए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

मत भूलिए ये वही लोग हैं जो देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले गैंग से जाकर मिले हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

कोई भी संस्था हो चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या फिर जांच एजेंसियां सबकों कांग्रेस ने कमजोर करने की कोशिश की है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

एक मोदी को हराने के लिए सब साथ आए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

आज गठबंधन का ट्रेलर सामने आया है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने चीफ जस्टिस के खिलाफ तक महाभियोग लाने की कोशिश की: पीएम मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

अयोध्या मामले में कांग्रेस रोड अटका रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस में विकास के प्रति नफरत की प्रकृति है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बने: पीएम मोदी

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

अयोध्या मामले में कांग्रेस इस अटकाना चाहती है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

हम तीन तलाक बिल लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया: पीएम मोदी

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

हम एनआरसी लेकर आए इसका कांग्रेस विरोध कर रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

वो घोटाले के लिए मजबूर सरकार चाहते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

वो खदानों मे ंलूट चाहते हैं: बीजेपी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

मोदी के विरोध में सब एकजुट हो रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में ब्‍लैकमेलिंग शुरू हो गई है. आजकल सिर्फ एक व्‍यक्‍ति के डर से गठबंधन कर रहे हैं.  वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान बंद हो जाए, वो चाहते हैं कि मजबूर सरकार बने और उनकी दुकानदारी चलाते रहें, अपने परिवार का और अपने रिश्‍तेदारों का भला कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, देश की रक्षा सौदे में दलाली कर सकें: पीएम मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

गठबंधन के लोग मजबूर सरकार चाहते हैं जबकि देश के लोग मजबूत सरकार चाहते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

जिनका कांग्रेस के विरोध में जन्म हुआ आज वहीं कांग्रेस के साथ हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

कितना भी शोर करो चौकीदार झुकने वाला नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

जो दल कांग्रेस के तौर तरीके को बर्दाश्त नहीं कर पाए वही विरोधी दल आज महागठबंधन के नाम पर एक हो गए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

चौकीदार की वजह से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

चोर चाहे देश में हो या विदेश में हो कोई नहीं छूटेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

चाहे ये जितना झूठ बोलें या गाली दें यह चौकीदार रुकने वाला नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि यही बिचौलिया दूसरे सौदों के लिए दबाव बना रहा था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

बिचौलिए के बचाव के लिए कांग्रेस की तरफ से वकील भेजे जाते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

अब तो रक्षा सौदे को लेकर मीडिया में भी नए-नए खुलासे हो रहे हैॆ: पीएम मोदी

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

पहले विदेशी बिचौलिए को देश से बाहर भेजने के लिए प्लेन तैयार रखे जाते थे: पीएम मोदी

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

देश के इतिहास में पहली बार हथियार सौदे के बिचौलिए को पकड़ कर भारत लाया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

हमने धीरे -धीरे कांग्रेस तरीके से लोन मिलने पर पाबंदी लगा दी और ऐसे लोगों से लोन का रकम वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी: पीएम मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

अगर हम बैंक की सच्चाई को लेकर आपके सामने आ जाते तो देश की अर्थव्यवस्था का क्या होता: पीएम मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

बैंकों में गरीब के पैसे को लोन में इस्तेमाल कर उन्हें बेहाल, बदहाल और कंगाल कर दिया जाता था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

अगर आपने कांग्रेस प्रॉसेस से लोन लिया था तो आपको एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन फिर तीसरा लोन मिलता था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

पहले लोन लेने के लिए कांग्रेस के नामदार की जरूरत होती थी: पीएम मोदी

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

यह काम ऐसा होता था कि एक कॉमन तरीके से लोन मिलता था और दूसरा तरीका था कांग्रेस प्रॉसेस, कॉमन प्रोसेस में आपको लोन नियम से मिलता था और कांग्रेस प्रॉसेस में उनके घोटालेबाज दोस्तों को लोन देने के लिए बैंक को मजबूर किया जाता था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

आजादी से लेकर साल 2006 तक यानि 60 साल में बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था लेकिन 2008 से लेकर 2014 तक सिर्फ 6 साल में लोन का आंकड़ा बढ़कर 52 हजार करोड़ रुपये हो गया: पीएम मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

पहले जनता का धन प्राइवेट संपत्ति बन गई थी: पीएम मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

जिनके पास जनता के पैसों की रक्षा की जिम्मेदारी थी वहीं उसे लुटाने में लग गया था: पीएम मोदी

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

देश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है और पारदर्शिता की तरफ बढ़ रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

वही लोग हैं वही धरती है वही आसान है लेकिन धरती से आसमान तक बदल रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

कितने बड़े पैमाने पर पहले की सरकारों का पता था कि देश का पैसा बर्बाद हो रहा था लेकिन कुछ नहीं किया गया: पीएम मोदी

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

पहले शौचालय बनाने में भी दलाली होती थी: पीएम मोदी

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

जिस रफ्तार से पहले शौचालय बन रहे थे उस हिसाब से अगल दशक भी सिर्फ उसी में चला जाता: पीएम मोदी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

हमने पूरा प्रयास किया है कि देश के लोगों का जीवन और आसान बने, शोषितों, वंचितों और गरीबों को उनका अधिकार मिले: पीएम मोदी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

देश को आगे बढ़ाने में हमारी जो कमियां थी उसे दूर करने का हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

हमे बीजेपी में पहले दिन से सिखाया जाता है, स्वंय से बड़ा दल और दल से बड़ा देश: पीएम मोदी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

देश के सैंकड़ों अस्पताल, एयरपोर्ट संस्थाए अभी भी पिछले नामों पर ही चल रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि कितनी परियोजनाओं के आगे मेरा नाम जुड़ा हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

विरोधी दल आरोप लगाते है कि सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं लेकिन योजना वही पुरानी है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

साल 2022 तक किसानों अपनी आय दोगुणी कर सकते इसलिए हम दिन रात जुटे हुए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

मैं यह नहीं कह रहा कि हमने किसानों की सारी समस्या सुलझा ली है लेकिन अभी भी हम इसमें लगे हुए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

पहले की सरकार ने 7 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की, लेकिन बीजेपी सरकार ने बीचे साढ़ें चार सालों में 95 लाख मीट्रिक टन दलहन-तिलहन की उपज किसान से खरीद की है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

दाल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने नई नीति बनाई, नए फैसले किए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

कितने दिन हो गए टीवी चैनल पर दाल की कीमत की ब्रेकिंग न्यूज देखे आपको कितने दिन हो गए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

अब किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुणा दिया जा रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

देश का किसान इस बात का साक्षी है कि अधिकतम समर्थन मू्ल्य हमारी सरकार ने दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

किसानों की समस्या हम सुलझा रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

हम अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

किसानों को मजबूत बनाने के लिए हम नई नीतियां बना रहे हैं और यह लगातार जारी है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

जिन पर किसानों को संकट से निकालने की जिम्मेदारी थी उन्होंने अने अन्नदाता को मतदाता बनाकर रख दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

जब हम किसानों की बात करते हैं तो हमें पहले सच्चाई को मानना जरूरी होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

अन्न दाताओं को नए भारत का वाहक बनाना चाहते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

युवाओं को पता है कि देश नई ऊंचायों पर जा रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

मौजूदा आरक्षण में कोई बदलाव नहीं,  10 फीसदी आरक्षण सिर्फ युवाओं की उम्मीद को नया आयाम: पीएम मोदी

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

पिछड़ों के लिए आरक्षण आगे भी रहने वाला है, लेकिन अवसरों की समानता के लिए सामान्य वर्ग के गरीबों को नहीं छोड़ा जा सकता है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है : पीएम मोदी

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

जब हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो इसमें क्षेत्रीयता का पूरा स्थान है:पीएम मोदी

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के मार्ग पर चल सकती है, हमारा मूलमंत्र है सबका साथ सबका विकास, हमारा मंत्री है एक भारत श्रेष्ठ भारत:पीएम मोदी

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि देश को बदला जा सकता है:पीएम मोदी

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

देश में इनकम टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी:पीएम मोदी

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

2004-14 तक भ्रष्टाचार में गंवा दिया:पीएम मोदी

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

देश के जनमानस का विश्वास ही हमारी ताकत और आशिर्वाद है :पीएम मोदी

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

इतनी बढ़ी संख्या में लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना बड़ी बात है :पीएम मोदी

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

सिर्फ बीजेपी ही देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

पहले की सरकारों ने देश को अंधकार में रखा: पीएम मोदी

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

साढ़े चार सालों में हमारी सरकार पर एक भी दाग नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

हमारी जो नीतियां हैं वो घर-घर पहुंचे हर व्यक्ति तक पहुंचे: पीएम मोदी

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

कभी 2 कमरों में चलने वाली पार्टी आज इतनी बड़ी हो गई: पीएम मोदी

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

मैं बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

देश के 16 राज्यों में हम सरकार चला रहे हैं, पार्टी और देश के प्रति कार्यकर्ताओं का यह स्नेह है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को विरोधियों की वजह से जान गंवानी पड़ी: पीएम मोदी 

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

हर राष्ट्र की एक नियति होती, उसका एक ध्येय होता है:पीएम मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी कार्यकर्ताों की वजह से विशाल पार्टी बनी:पीएम मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी के अधिवेशन में पीएम मोदी का भाषण:पीएम मोदी 

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई दी: पीएम मोदी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

मोदी जी के खिलाफ चाहे जितने जुट जाएं पीएम वहीं बनेंगे: अमित शाह

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

एसपी-बीएसपी के बीच स्वार्थ का गठबंधन : अमित शाह

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कार्यकर्ताों इस बार 50 फीसदी की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं: अमित शाह

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अब सिर्फ एक ही काम है, मोदी जी को पीएम बनाना और 2019 में बीजेपी की सरकार बनाना: अमित शाह

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

जो गठबंधन हुआ है वो स्वार्थ का गठबंधन है निजी हित का गठबंधन है: अमित शाह

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

देश को विश्व के 100 गौरवशाली देशों में भारत को शामिल करने के लिए पीएम मोदी का 2019 में आना जरूरी है: अमित शाह

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

2019  के बाद संसद से लेकर पंचायत तक बीजेपी ही होगी: अमित शाह

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमन बीजेपी की राष्‍ट्रीय परिषद को संबोधित कर रही हैं. 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 11:45 बजे रामलीला मैदान के मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी ने कहा, नाकामी और भ्रष्‍टाचार पुरानी सरकार के महत्‍वपूर्ण फीचर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्‍ता में आने के बाद इन साढ़े 4 सालों में गुड गवर्नेंस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और विकास का रास्‍ता साफ हुआ है.  घोषणापत्र में भी पार्टी ने इसी का उल्‍लेख किया था. 



calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने सामाजिक न्‍याय को नई दिशा दी: नितिन गडकरी 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से वहां मौजूद हैं. 



calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी ने कहा, जो 80 साल में नहीं हुआ, हमने 4 साल में कर दिखाया

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

आज बीजेपी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक का आखिरी दिन है. 

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

अभी नितिन गडकरी परिषद को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की राष्‍ट्रीय परिषद की हो रही है बैठक

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं.