logo-image

समर्पण दिवस: हमें गर्व है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं: पीएम मोदी

भारतीय जन संघ के सह-संस्थापक पंडित दीन दयान उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के सांसदों को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी दीन दयान उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मना रही है.

Updated on: 11 Feb 2021, 11:54 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (पूर्व में भारतीय जनसंघ पार्टी) के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) की आज (11 फरवरी) पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में हुआ था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चिन्तक और संगठनकर्ता थे. भारतीय जनसंघ पार्टी (Bharatiya Jana Sangh) की स्थापना साल 1951 में हुई थी. अपने राजनीतिक सफर में वे भारतीय जनसंघ पार्टी के अध्यक्ष भी रहे. सनातन विचारधारा से संबंध रखने वाले दीन दयाल सशक्त भारत का सपना देखते थे. भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में 11 फरवरी को 'समर्पण दिवस' (Samarpan Diwas) के रूप में मना रही है.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

इससे आपके राजनीतिक जीवन में एक नई दिशा मिलेगी, आप एक अलग छाप छोड़ पाएंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

आप संसद के संसाधनों का प्रयोग करें, और भी जैसी रुचि हो उस विषयों से भी जुड़ें. दीनदयाल जी को पढ़ने समझने के लिए भी आप समय निकालें. इसी तरह, आप बाबा साहब अंबेडकर को, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को, नेता जी सुभाष चंद्र बोस को, इन सबको जरूर पढ़ें- पीएम मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

हमें अपने विचारों को व्यापक बनाने का प्रयास भी लगातार करना चाहिए. इसके लिए दीनदयाल जी हमेशा अध्ययन पर विशेष जोर देते थे. आप सभी अध्ययन के लिए जरूर समय निकालें- पीएम मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

अलग अलग क्षेत्रों से ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ना यह भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारे संगठन के quantitative और qualitative विस्तार का भी यह अवसर है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

इसलिये एक संगठन के रूप में हमारे सामने अवसर है की इस प्रक्रिया में हमें ऐसे कई नए लोग खासकर युवा साथी मिलेंगे जिनके स्वभाव में देश के लिए कुछ करना, देशवासियों के प्रति प्रेम, यह सब सहज रूप से होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

एक राष्ट्र जब किसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ता है तो उस लक्ष्य के प्राप्ति की जो प्रक्रिया है उसमें व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है. उस लक्ष्य के प्रति उत्साहित, समर्पित-संकल्पित लोग देश के लिये तो मूल्यवान होते ही है वो किसी भी संगठन के लिए भी उतने ही मूल्यवान होते है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

ऐसी प्रेरक व्यक्तित्व, ऐसे प्रेरक विचार, ऐसी परंपरा की विरासत जब हमारे पास है तो हमें राष्ट्र सेवा के हमारे संकल्प से कोई विचलित नहीं कर सकता है कोई विमुख नहीं कर सकता है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत को लेकर आज पूरे देश में एक चेतना जगी है. मैं आपसे आग्रह करूंगा कि पार्टी की देश, राज्यों, जिले, पोलिंग बूथ की हर एक ईकाई आजादी के 75 साल निमित्त कम से कम 75 ऐसे कोई न कोई काम करेंगे जिससे देश के सामान्य मानवी से जुड़ सकें- पीएम मोदी

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल आपको अपने क्षेत्र के लोगों से कनेक्ट करने में बहुत मदद कर सकता है. इसके लिए एक अहम माध्यम नमो एप भी है. नमो एप पर जो Tools हैं, वो आपको जनता जनार्दन से संवाद में सहायता कर सकते हैं.


इसकी अच्छी एक बड़ी ताकत ये है कि ये Two-Way Communication का भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. आप लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और लोग भी उतनी आसानी से अपनी बात आप तक पहुंचा सकते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पहले कितनी ही योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंच ही नहीं पा रहा था, आज उसके हक का वही पैसा सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किय जा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

दीन दयाल जी के पास न धन था न घर था, इसके बावजूद वे हमारे दिलों में हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

राजनीतिक अस्पृश्यता का विचार हमारा संस्कार नहीं है. आज देश भी इस विचार को अस्वीकार कर चुका है. हमारी पार्टी में वंशवाद को नहीं कार्यकर्ता को महत्व दिया जाता है.


हमारी पार्टी, हमारी सरकार आज महात्मा गांधी के उन सिद्धांतों पर चल रही है जो हमें प्रेम और करुणा के पाठ पढ़ाते हैं. हमने बापू की 150वीं जन्मजयंती भी मनाई और उनके आदर्शों को अपनी राजनीति में, अपने जीवन में भी उतारा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

राज्यों का विभाजन जैसा काम राजनीति में कितने रिस्क का काम समझा जाता था. इसके उदाहरण भी हैं अगर कोई नया राज्य बना तो देश में कैसे हालत बन जाते थे. लेकिन जब भाजपा की सरकारों ने 3 नए राज्य बनाए तो हर कोई हमारे तौर तरीकों में दीनदयाल जी के संस्कारों का प्रभाव स्पष्ट देख सकता है.


उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड का निर्माण हुआ झारखंड बिहार से बनाया गया और छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग आकार दिया गया, लेकिन उस समय हर राज्य में उत्सव का माहौल था- पीएम मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

देश में नए जनजाति कार्य मंत्रालय का गठन भाजपा की ही सरकार में हुआ है. ये भाजपा सरकार की ही देन है कि पिछड़ा आयोग को देश में संवैधानिक दर्जा मिल सका है. और ये भाजपा की सरकार है जिसने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी आरक्षण देने का काम किया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

हमारी पार्टी ने अपनी सरकारों में ऐसी कितनी ही उपलब्धियां हासिल की हैं जिन पर आपको गर्व होगा, आने वाली पीढ़ियों को गर्व होगा. जो निर्णय देश में बहुत कठिन माने जाते थे, राजनीतिक रूप से मुश्किल माने जाते थे, हमने वो निर्णय लिए, और सबको साथ लेकर लिए- पीएम मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

ये हमारी विचार धारा है कि हमें राजनीति का पाठ, राष्ट्र नीति की भाषा में पढ़ाया जाता है. हमारी राजनीति में भी राष्ट्र नीति सर्वोपरि है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

हमें गर्व होता है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं. हमें गर्व है कि हमारी विचारधारा देशभक्ति को ही अपना सब कुछ मानती है. हमारी विचारधारा राष्ट्र प्रथम, nation first की बात करती है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

आज जब देश में इतने सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं, पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ रहा है, तो कौन भारतीय होगा जिसका सीना चौड़ा न होता होगा. आज विश्व भर में फैला हुआ भारतीय समुदाय जिस गर्व के साथ जी रहा है उसका कारण भारत में हो रही गतिविधि है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

अंतिम पायदान पर भी खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर कैसे सुधरे, ईज ऑफ लिविंग कैसे बढ़े इसके प्रयास आज सिद्ध होते दिख रहे हैं. उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि, हर घर में शौचालय, हर गरीब को मकान, आज देश एक-एक कदम आगे बढ़ते हुए गौरव के साथ विकास के मार्ग पर चल पड़ा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

लोकल इकॉनमी पर विजन इस बात का प्रमाण है कि उस दौर में भी उनकी सोच कितनी practical और व्यापक थी. आज ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से देश इसी विजन को साकार कर रहा है. आज आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के गांव-गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के भविष्य निर्माण का माध्यम बन रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

हथियार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से अगर भारत की ताकत और अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, तो विचार की आत्मनिर्भरता से भारत आज दुनिया के कई क्षेत्रों में नेतृत्व दे रहा है. आज भारत की विदेश नीति दबाव और प्रभाव से मुक्त होकर, राष्ट्र प्रथम के नियम से चल रही है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

कोरोनाकाल में देश ने अंत्योदय की भावना को सामने रखा, और अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब की चिंता की. आत्मनिर्भरता की शक्ति से देश ने एकात्म मानव दर्शन को भी सिद्ध किया, पूरी दुनिया को दवाएं पहुंचाईं, और आज वैक्सीन पहुंचा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

एकात्म मानव दर्शन के विशेषरूप- व्यष्टि से समष्टी की यात्रा व्यकत होती है. स्वार्थ से परमार्थ की यात्रा स्पष्ट होता है. मैं नहीं, तू ही का संकल्प भी सिद्ध होता है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

दीनदयाल उपाध्याय जी भी यही कहते थे. उन्होंने लिखा था- “एक सबल राष्ट्र ही विश्व को योगदान दे सकता है.” यही संकल्प आज आत्मनिर्भर भारत की मूल अवधारणा है. इसी आदर्श को लेकर ही देश आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

हमारे शास्त्रों में कहा गया है- “स्वदेशो भुवनम् त्रयम्” अर्थात, अपना देश ही हमारे लिए सब कुछ है, तीनों लोकों के बराबर है. जब हमारा देश समर्थ होगा, तभी तो हम दुनिया की सेवा कर पाएंगे. एकात्म मानव दर्शन को सार्थक कर पाएंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

सामाजिक जीवन में एक नेता को कैसा होना चाहिए, भारत के लोकतन्त्र और मूल्यों को कैसे जीना चाहिए, दीनदयाल जी इसके भी बहुत बड़ा उदाहरण हैं.


एक ओर वो भारतीय राजनीति में एक नए विचार को लेकर आगे बढ़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर, वो हर एक पार्टी, हर एक विचारधारा के नेताओं के साथ भी उतने ही सहज रहते थे. हर किसी से उनके आत्मीय संबंध थे- पीएम मोदी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

हमारे यहां कहा जाता है- “स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान सर्वत्र पूज्यते” अर्थात, सत्ता की ताकत से आपको सीमित सम्मान ही मिल सकता है. जहां सत्ता की ताकत प्रभावी होगी वहीं सम्मान मिलेगा. लेकिन विद्वान का सम्मान हर जगह होता है. दीनदयाल जी इस विचार के साक्षात उदाहरण हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

एकात्म मानव दर्शन का उनका विचार मानव मात्र के लिए था. इसलिए, जहां भी मानवता की सेवा का प्रश्न होगा, मानवता के कल्याण की बात होगी, दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा- पीएम मोदी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

मेरा अनुभव है और आपने भी महसूस किया होगा कि हम जैसे जैसे दीनदयाल जी के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं, सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

आप सभी ने दीनदयाल जी को पढ़ा भी है और उन्हीं के आदर्शों से अपने जीवन को गढ़ा भी है. इसलिए आप सब उनके विचारों से और उनके समर्पण से भलीभांति परिचित हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

आज हम सब दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर अनेक चरणों मे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं. पहले भी अनेक अवसरों पर हमें दीनदयाल जी से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने, विचार रखने और आने वरिष्ठ जनों के विचार सुनने का अवसर मिलता रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर मनाए जा रहे समर्पण दिवस पर पीएम मोदी देशभर के बीजेपी सांसदों को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में 11 फरवरी को 'समर्पण दिवस' (Samarpan Diwas) के रूप में मना रही है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

सनातन विचारधारा से संबंध रखने वाले दीन दयाल सशक्त भारत का सपना देखते थे.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

भारतीय जनसंघ पार्टी की स्थापना साल 1951 में हुई थी. अपने राजनीतिक सफर में वे भारतीय जनसंघ पार्टी के अध्यक्ष भी रहे.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चिन्तक और संगठनकर्ता थे.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ था.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी (पूर्व में भारतीय जनसंघ पार्टी) के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज (11 फरवरी) पुण्यतिथि है.