प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। उन्हेंने कहा कि जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिये। लखनऊ में ऐशबाग रामलीला मैदान पर दशहरा मेले में शामिल होने पहुंचे मोदी ने पाकिसातन पर निशाना साधते हुए कहा, आतंकवाद को समर्थन देने वालों का जड़ से खत्म करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें रावण दहन से सबक लेना चाहिए। पीएम ने कहा कि हमें अपने अंदर का रावण खत्म करना होगा, समाज और देश के रावण को खत्म करें। पीएम ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी। जटायु एक नारी के सम्मान के लिए लड़े, आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को लड़ना होगा।
पीएम ने कहा कि दुनिया को 9/11 के बाद आतंक समझ आया। आतंकवाद के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। पीएम ने कहा कि युद्ध कभी-कभी अनिवार्य हो जाते हैं, लेकिन हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा पर जाने वाले लोग हैं। हम युद्ध और शांति के संतुलन को बनाने वाले लोग हैं।
पीएम ने 'जय श्री राम' का नारा देकर अपना संबोधन शुरू किया और 'जय श्री राम' का नारा देकर ही अपना संबोधन खत्म भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की मुख़्य बातें
यूपी की धरती ने राम और कृष्ण दिए।
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है विजयदशमी
एक ही संकल्प होना चाहिए कि हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना में मौजूद बुराई को हम खत्म करें
दशहरा पर 10 कमियों को दूर करना चाहिए
हमलोगों को रावण दहन की परंपरा से सबक लेना चाहिए
आतंकवाद मानवता का दुश्मन हैं और प्रभु राम मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं
रामायण गवाह है आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले किसी ने लड़ाई लड़ी थी तो वो जटायु ने लड़ी थी
अत्याचार, अनाचार से लड़ने के लिए हम जटायु तो बन सकते हैं
26/11 के बाद दुनिया के गले उतरा आतंकवाद क्या है, आतंकवाद की कोई सीमा नहीं, कोई मर्यादा नहीं
आतंकवाद की कोई सीमा नहीं, आतंकवाद की मदद करने वालों का बख्शा नहीं जा सकता
आतंकवाद को खत्म किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं
दुनिया की मानवतावादी शक्तियां एक हों
दो दिन से सीरिया की बच्ची की तस्वीर देखकर दुख होता है
आतंकवाद के साथ ही भ्रष्टाचार और दुराचार जैसे रावण को भी जलाना होगा
हमारे मन के भीतर के रावण को हमें ही खत्म करना होगा
महिलाओं को 21 वी सदी में न्याय मिलना चाहिए
हमें अपने भीतर के रावण को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए
हम युद्ध से बुद्ध की ओर जाने वाले लोग हैं
हमें जातिवाद, ऊंच-नीच, संप्रदायवाद समेत सभी रावण को समाज से,अपने भीतर से खत्म करना होगा
अमौसी हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी आगवानी की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य सांसद व प्रमुख नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 5:22 पर अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे। प्रधानमंत्री की आगवानी करने वालों में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राहुल भटनागर, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।
Source : News Nation Bureau