/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/MODI-1-49.jpg)
G 20 समिट में हिस्सा लेने के बाद भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में 27 से 29 जून तक हुए G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. इस सम्मेलन के आखिरी दिन यानी 29 जून को पीएम मोदी ने कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन समेत कई नेता शामिल थे. इन द्विपक्षीय बैठकों में कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई. इसके अलावा पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया.
यह भी पढ़ें: कितना अच्छा है मोदी, आस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी संग सेल्फी लेकर ट्विटर पर लिखी ये बात
PM @narendramodi leaves for Delhi after the #G20 Summit in Osaka, where he took part in a series of Summit sessions, bilateral and multilateral meetings. pic.twitter.com/VK4ZHrLEnW
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2019
सम्मेलन के आखिरी दिन तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बैठक दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत विकास साझेदारी को लेकर चर्चा की.
The interactions in Osaka continue.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2019
A productive meeting with President @RTErdogan on the sidelines of the #G20 Summit.
Both leaders talked about the strong development partnership between India and Turkey. pic.twitter.com/fFCPjdKDAA
वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें प्रमुख तौर पर व्यापार संबंधों में सुधार और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल थे.
Deepening the bond with Brazil.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2019
PM @narendramodi and President @jairbolsonaro had a fruitful meeting in Osaka.
Improving business linkages and overcoming climate change were some of the key issues discussed during the meeting. pic.twitter.com/5offlhR7kS
इस समिट में पीएम मोदी ने दुनियाभर के नेताओं पर गहरी छाप भी छोड़ी. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में वे पीएम मोदी के साथ क्लोज अप शेप में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने लिखा है- 'कितना अच्छा है मोदी.'
Kithana acha he Modi! #G20OsakaSummitpic.twitter.com/BC6DyuX4lf
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 28, 2019
आस्ट्रेलिया के पीएम से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़े थे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, 'मैं और पीएम मोदी वाकई अच्छे दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी इतने करीब नहीं रहे.'
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री वाराणसी में भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-भारत-चीन (RIC) त्रिपक्षीय मंच पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए इस मसले पर अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आवश्यकता बताई. तीनों नेताओं ने उनके बीच त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की और अपने-अपने अधिकारियों को बातचीत करने को कहा.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के साथ दरोगा ने की बदसलूकी, थाने से भागने को कहा
विदेश सचिव विजय गोखले (Foreign Secretary Vijay Gokhale) ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के इतर इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया कि आतंकवाद के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक वैश्विक चुनौती है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक रूप से इसका मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने के मद्देनजर विचार-विमर्श करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने की मांग की है और वह आश्वस्त हैं कि चीन और रूस इस पहल का समर्थन करेंगे.