/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/modi-43.jpg)
रूस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी (ANI)
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) मंगलवार को दो दिवसीय दौरे के लिए रूस रवाना हो गए हैं. वहां बुधवार को पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से होगी. इस दौरान दोनों के बीच कश्मीर समेत कई मुद्दों पर विस्सतृत चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट
पीएम नरेंद्र मोदी 5 सितंबर को वहां ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक में शिरकत करने के साथ ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस सालाना शीर्ष बैठक की भी अगुवाई करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम को संबोधित करेंगे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves for 2-day visit to Russia. PM Modi will be addressing the 5th Eastern Economic Forum on 5th September as its chief guest. pic.twitter.com/HoZd6PnpbI
— ANI (@ANI) September 3, 2019
बताया जा रहा है कि शीर्ष बैठक के बाद दो ऐसी अहम घोषणाएं होंगी जो भारत और रूस के रिश्तों को नई दिशा देंगे. इसके तहत दोनों देश अगले पांच वर्षों के लिए हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग का एजेंडा तय करेंगे. साथ ही रूस में प्रशिक्षित पेशवरों की कमी भारत से पूरा करने के लिए एक सहयोग पर भी हस्ताक्षर होगा.
यह भी पढ़ेंःइमरान खान को बड़ा झटका, ICJ में पाक वकील ने कहा- कश्मीर में नरसंहार साबित करने के लिए सुबूत नहीं
भारत और रूस के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पहले से ही काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अब इसे नई ऊंचाई पर ले जाने की सहमति बनी है. मोटे तौर पर भारत सिर्फ रूस से हाइड्रोकार्बन उत्पाद खरीदने वाला ही नहीं होगा, बल्कि वहां निवेश करने वाला देश भी होगा. पांच वर्षीय एजेंडा के तहत भारतीय कंपनियां तेल और गैस भंडार से भरपूर रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में निवेश करेंगी. साथ ही भारत रूस से एलएनजी खरीद का समझौता भी करेगा.