logo-image

लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण- PM मोदी

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इण्डिया) की नींव रखेंगे.

Updated on: 01 Jan 2021, 02:10 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाईट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इण्डिया) की नींव रखेंगे. मध्य प्रदेश में इन्दौर, गुजरात में राजकोट, तमिलनाडु में चेन्नई, झारखण्ड में रांची, त्रिपुरा में अगरतला और उत्तर प्रदेश में लखनऊ को लाईट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवास बनाने के लिए चुना है.

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

अगर हम पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाएं गए लाखों घरों के काम पर नजर डालें तो उसमें innovation और implementation दोनों पर फोकस मिलेगा- मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

घरों की कीमतें इतनी ज्यादा हो गईं थी कि अपने घर का भरोसा टूटने लगा था. एक वजह ये थी कि कानून हमारा साथ देगा या नहीं, हाउसिंग सेक्टर की ये स्थिति थी कि लोगों को शंका थी कि गड़बड़ हो जाने की स्थिति में कानून उनका साथ नहीं देगा- मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बैंक की ऊंची ब्याज दर, कर्ज मिलने में होने वाली दिक्कतें भी इसका एक कारण थीं- पीएम

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

अब देश का फोकस है गरीब और मध्यम वर्ग की जरूरतों पर. अब देश ने प्राथमिकता दी है शहर में रहने वाले लोगों की संवेदनाओं और उनकी भावनाओं को- मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

देश में ही आधुनिक हाउसिंग तकनीक से जुड़ी रिसर्च और स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए आशा इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से भारत में ही 21वीं सदी के घरों के निर्माण की नई और सस्ती तकनीक विकसित की जाएगी- मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

विशेषज्ञों को तो इसके विषय में पता है. लेकिन देशवासियों को भी इनके बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि आज तो ये तकनीक एक शहर में इस्तेमाल हो रही है , कल को इन्हीं का विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है- मोदी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

ये प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे. इसमें कंस्ट्रक्शन का समय कम होगा और गरीबों के लिए ज्यादा affordable और कम्फ़र्टेबल घर तैयार होंगे- मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

ये लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण है. हमें इसके पीछे बड़े विजन को भी समझना होगा. एक समय आवास योजनाएं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता में उतनी नहीं थी, जितनी होनी चाहिए. सरकार घर निर्माण की बारिकियों और क्वालिटी में नहीं जाती थी - मोदी

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे- पीएम

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

आज नई ऊर्जा के साथ, नए संकल्पों के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है - पीएम

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

सभी देशवासियों को 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाएं. अनेक अनेक मंगलकामनाएं - पीएम

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छह राज्‍यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (GHTC-India) के तहत लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

यह मोदी ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की.