logo-image

किसान क्रेडिट कार्ड से जिनकी काली कमाई बंद, वो आज परेशान- मोदी

इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Updated on: 11 Oct 2020, 12:19 PM

नई दिल्ली:

ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को 'स्वामित्व' योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. संबंधित राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंगी. इसके तहत 6 राज्यों के 763 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

किसान और खेत मजदूर को मिल रही बीमा, पेंशन जैसी सुविधाओं से जिनको परेशानी है, वो आज कृषि सुधारों के विरोध में हैं- मोदी 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

यूरिया की नीमकोटिंग से जिनके गैर-कानूनी तौर तरीके बंद हो गए, दिक्कत उन्हें हो रही है. किसानों के बैंक खाते में सीधा पैसा पहुंचने से जिनको परेशानी हो रही है, वो आज बेचैन हैं- मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

किसानों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'छोटे किसानों, पशुपालकों, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से जिनकी काली कमाई का रास्ता बंद हो गया है, उनको आज समस्या हो रही है.'

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

बीते 6 सालों से हमारे पंचायती राज सिस्टम को सशक्त करने के लिए जो प्रयास चल रहे हैं, उनको भी स्वामित्व योजना मजबूत करेगी: पीएम

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

गांव के कितने ही नौजवान हैं जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं. लेकिन घर होते हुए भी उन्हें, अपने घर के नाम पर बैंक से कर्ज मिलने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. स्वामित्व योजना के तहत बने प्रॉपर्टी कार्ड को दिखाकर, बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज मिलना सुनिश्चित हुआ- मोदी

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है. जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है तो निवेश के लिए नए रास्ते खुलते हैं- मोदी 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

पूरे विश्व के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है: मोदी

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

इन दोनों महापुरुषों का सिर्फ जन्मदिन ही एक तारीख को नहीं पड़ता, बल्कि इनके संघर्ष और आदर्श भी एक समान रहे हैं. गांव और गरीब की आवाज को बुलंद करना जेपी और नानाजी के जीवन का साझा संकल्प रहा है: पीएम

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

मुझे बहुत खुशी है कि आज इतना विराट काम, उस दिन हो रहा है, जब भारत के दो-दो महान सपूतों की जन्म जयंती है. एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण, और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख: पीएम

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

आज हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों परिवारों को उनके घरों के कानूनी कागज सौंपे गए हैं. अगले तीन-चार साल में देश के हर गांव में, हर घर को इस तरह के प्रापर्टी कार्ड देने का प्रयास किया जाएगा: पीएम

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा. ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है: पीएम 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

लोगों को स्वामित्व मिल गया है. जब मालिकाना हक मिलता है तो आत्मविश्वास भी बढ़ता है- मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि लाभार्थियों की जगहों पर अब कोई गलत नजर नहीं डालेगा.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी भाई बहनों को इन कागजातों से बहुत मदद मिलेगी.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 राज्यों के 763 गांवों में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. 


calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लाभार्थी 1 दिन के अंदर फिजिकल कार्ड प्राप्त करेंगे, जबकि महाराष्ट्र के भू-स्वामियों को संपत्ति कार्ड मिलने में 1 महीने का समय लग सकता है.

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंगी. इसके तहत 6 राज्यों के 763 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे.