जासूस नरेन्द्र मोदी जीपीएस के जरिये करते हैं आपका पीछा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल मोबाइल एप 'नमो' पर सवाल उठाया है और एप के द्वारा डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जासूस नरेन्द्र मोदी जीपीएस के जरिये करते हैं आपका पीछा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल मोबाइल एप 'नमो' पर सवाल उठाया है और एप के द्वारा डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आप को बिग बॉस मानकर भारतीय की जासूसी करना पसंद करते हैं।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी का नमो एप गुप्त तरीके से ऑडियो, वीडियो, आपके दोस्तों और परिवारों के कॉन्टैक्ट्स और यहां तक कि जीपीएस के जरिये आपके लोकेशन को ट्रैक करते हैं।'

राहुल ने लिखा, 'वह ऐसे बिग बॉस हैं जो भारतीयों की जासूसी करना पसंद करते हैं। अब वह हमारे बच्चों के डेटा चाहते हैं। 13 लाख एनसीसी कैडेट को जबरन एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। #DeleteNaMoApp'

इससे पहले रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने कहा था, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्त को दे देता हूं।'

हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के आरोपों के बाद कांग्रेस पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने एप की मदद से लोगों के डेटा को लीक कर रही है।

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तर्ज पर ही ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रेसिडेंट हूं। जब आप हमारे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को अपने सिंगापुर में बैठे दोस्तों को दे देता हूं।'

बता दें कि फेसबुक डेटा लीक सामने आने के बाद देश की राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है और खासकर मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर भारतीय लोगों के डेटा लीक का आरोप लगा रही है।

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक से भारत के राजनीतिक जगत में आया भूचाल, जानें क्या है पूरा मामला

HIGHLIGHTS

  • रविवार को मन की बात कार्यक्रम के बाद राहुल ने नमो एप पर डेटा चोरी का लगाया आरोप
  • राहुल ने कहा कि पीएम मोदी बिग बॉस बनकर भारतीयों की जासूसी कर रहे हैं
  • बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने एप की मदद से लोगों के डेटा को लीक कर रही है

Source : News Nation Bureau

namo app rahul gandhi congress data leak Facebook Data Leak BJP Narendra Modi PM modi
      
Advertisment