/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/27/ModiInKochchi-49.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
'मन की बात' कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- केंद्र सरकार लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है. लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे और हर आदमी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मदुरै, थंजावुर और तिरुनेवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है.
Prime Minister Narendra Modi in Madurai, Tamil Nadu: The NDA govt is giving great priority to the health sector so that everyone is healthy and the health care is affordable... Today I am happy to inaugurate the super speciality hospitals in Madurai, Thanjavur and Tirunelveli. pic.twitter.com/oYLWicsqIn
— ANI (@ANI) January 27, 2019
पीएम ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है, स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृ मित्र अभियान सुरक्षित गर्भावस्था को एक जन आंदोलन बना रहा है. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मदुरै में 750 बिस्तरों वाले AIIMS का शिलान्यास किया. 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी. 200 एकड़ जमीन में बनने वाले AIIMS पर करीब 1,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone for AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences) Madurai. He also inaugurated super-speciality blocks at medical colleges in Thanjavur and Tirunelveli. pic.twitter.com/LjzrOytYRS
— ANI (@ANI) January 27, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, एनडीए सरकार के लिए लोगों का स्वास्थ्य सबसे पहले है. यही कारण है कि यहां AIIMS की आधारशिला रखी गई है. 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के दो दिन के दौरे पर मदुरै एयरपोर्ट पहुंचे. यहां राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौजूद रहे.
तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल जाएंगे, जहां रिफाइनरी प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे.
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi arrives in Madurai. He will attend multiple events in the city today. pic.twitter.com/u5mwf2O1Bi
— ANI (@ANI) January 27, 2019
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का वाइको की पार्टी एमडीएमके ने विरोध करने का फैसला किया है. एमडीएमके के तमाम कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में मदुरै की सड़कों पर उतर आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
Madurai, Tamil Nadu: Visuals of protest led by MDMK Chief Vaiko against PM Narendra Modi’s visit to the city today. pic.twitter.com/X8OtzJmMPV
— ANI (@ANI) January 27, 2019