/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/30/pm-modi-98.jpg)
PM MOdi( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 'संकल्प सप्ताह' के दौरान लोगों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा. जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं.
Prime Minister Narendra Modi interacts with people at 'Sankalp Saptaah' at Bharat Mandapam, in Delhi. pic.twitter.com/62FC86PuNv
— ANI (@ANI) September 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं. उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है.
#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है। क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है. जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं. यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है.
Source : News Nation Bureau