प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बोले PM मोदी, 2022 तक सबके पास होगा पक्का घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बोले PM मोदी, 2022 तक सबके पास होगा पक्का घर

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो एएनआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की। पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि सबका सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो और आजादी के कई सालों बाद भी गरीबों की इच्छा अधूरी थी।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने प्रण लिया है 2022 तक, जब आज़ादी के 75 साल हो जायेंगे, हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो।'

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम कर रही है, पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय तय होता था। लेकिन अब हमने ये समय 12 महीने कर दिया है, जिससे घर बनने में तेजी आ रही है।

पीएम ने कहा, 'सरकार की कोशिश है कि बिचौलियों को बीच में से हटाया जाए और सीधा लाभ आम इंसान को दिया जाए।'

और पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: पर्यावरणीय असंतुलन के लिए 'हम सब' हैं जिम्मेदार

उन्होंने कहा, 'यूपीए के शासन के दौरान बीपीएल लिस्ट से लाभार्थी चुने जाते थे, लेकिन हमने सामाजिक-आर्थिक-जाति जनगणना के आधार पर लाभार्थियों को चुनना शुरू किया है।'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है, जो पिछली सरकार से 328% से अधिक वृद्धि है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है।

और पढ़ेंः गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

Source : News Nation Bureau

Pradhan Mantri Awas Yojana Prime Minister Narendra Modi PM modi 2022 Mission
Advertisment