/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/22/pm-modi-39.jpg)
PM Modi( Photo Credit : फाइल पिक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने आज देश की राजधानी दिल्ली में नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new International Telecommunication Union (ITU) Area office and Innovation Centre in Delhi pic.twitter.com/6OhSUPAfe0
— ANI (@ANI) March 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर औऱ साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे.
More than 800 crore UPI-based digital payments are made in India every month. Every day over 7 crores of e-authentication takes place. More than Rs 28 lakh crore directly transferred to citizens' bank accounts through Direct Benefit Transfer: PM Modi pic.twitter.com/HIkeS0Slzp
— ANI (@ANI) March 22, 2023
भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं: PM यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau