पीएम मोदी ने सरदार पटेल 'जंगल सफारी' का किया उद्घाटन , तोते संग खेलते नजर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pm modi uddghatan

पीएम मोदी ने सरदार पटेल 'जंगल सफारी' का किया उद्घाटन( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया.

Advertisment

publive-image

सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ भारत के ‘लौह पुरुष’ की 182 मीटर लंबी प्रतिमा ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के पास स्थित है.

publive-image

सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका दौरा भी किया. 

publive-image

इस दौरान पीएम ने नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा भी किया. 

publive-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां तोतों के साथ खेलते नजर आए. प्रधानमंत्री ने दो तोते अपने हाथों पर बिठाए और काफी देर तक उसे निहारते रहे. 

publive-image

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया. 

publive-image

आरोगय वन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं. इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं. योग व आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया.

publive-image

दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री ने पहले गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया व उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.

publive-image

यहां से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे और आरोग्य वन का लोकार्पण किया. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसका अवलोकन भी किया. 

publive-image

प्रधानमंत्री ने एकता मॉल का भी उद्घाटन किया. इसके बाद मॉल का भ्रमण किया. 

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi sardar patel zoological park kevadia Narmada
      
Advertisment