logo-image

भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी बोले- देश के टॉय उद्योग में बहुत बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन कर दिया है.

Updated on: 27 Feb 2021, 11:56 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया टॉय फेयर 2021 के खिलौना कारीगरों से संवाद किया. भारत खिलौना मेला 2021 (India Toy Fair 2021) का आयोजन प्रधानमंत्री के इस विजन के अनुरूप किया जा रहा है. यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक चलेगा. इसका उद्देश्‍य सतत लिंकेज बनाने तथा उद्योग के समग्र विकास पर विचार-विमर्श करने के लिए एक ही प्‍लेटफॉर्म पर खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, डिजाइनरों आदि सहित सभी हितधारकों को लाना है. 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

आज लोग खिलौनों को केवल एक प्रॉडक्ट के रूप में ही नहीं खरीदते हैं, बल्कि उस खिलौने से जुड़े अनुभव से भी जुड़ना चाहते हैं. इसलिए भारतीय हैंडमेड को बी प्रमोट करना है - मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

अगर आज मेड इन इंडिया की मांग है तो आज हैंडमेड इन इंडिया की डिमांड भी उतनी ही बढ़ रही है - मोदी

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

अब देश ने खिलौना उद्योग को 24 प्रमुख क्षेत्रों में दर्जा दिया है. नेशनल टॉय एक्सन प्लान भी तैयार किया गया है. इसमें 15 मंत्रालयों और विभागों को शामिल किया गया है ताकि ये उद्योग प्रतियोगी बने, देश खिलौनों में आत्मनिर्भर बनें, और भारत के खिलौने दुनिया में भी जाएं - मोदी

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

खिलौनों का जो वैज्ञानिक पक्ष है, बच्चों के विकास में खिलौनों की जो भूमिका है, उसे अभिभावकों को समझना चाहिए और अध्यापकों को स्कूलों में भी उसे प्रयोग करना चाहिए - मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

भारतीय टॉय उद्योग भी इस अद्वितीय भारतीय परिप्रेक्ष्य को, भारतीय विचारबोध को प्रोत्साहित कर सकती हैं - मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

हमारी परंपराओं, खानपान, और परिधानों में ये विविधतायें एक ताकत के रूप में नजर आती है - मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

खिलौनों के क्षेत्र में भारत के पास ट्रेडिशन भी है और टेक्नोलॉजी भी है, भारत के पास कॉन्सेप्ट भी हैं और क्षमता भी है - मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

ये एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था है जिसमें बच्चों में पहेलियों और खेलों के माध्यम से तार्किक और रचनात्मक सोच बढ़े, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है - मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्ले-आधारित और गतिविधि-आधारित शिक्षा को बड़े पैमाने पर शामिल किया गया है- मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आज भी भारतीय खिलौने आधुनिका फैंसी खिलौनों की तुलना में कहीं सरल और सस्ते होते हैं, सामाजिक-भौगोलिक परिवेश से जुड़े भी होते हैं- मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

हमारे यहां खिलौने ऐसे बनाए जाते थे जो बच्चों के चहुंमुखी विकास में योगदान दें - मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

पजल टॉय से रणनीतिक सोच और समस्या को सुलझाने की सोच विकसित होती है - मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

गुलेल से खेलता बच्चा जाने-अनजाने में क्षमता से गतिज ऊर्जा  के बारे में बेसिक सीखने लगता है - मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

जब बच्चे लट्टू से खेलना सीखते हैं तो लट्टू खेल खेल में ही उन्हें ग्रेविटी और बैलेंस का पाठ पढ़ा जाता है - मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिन्हें रि-साइकिल कर सकते हैं - मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

भारतीय खेल और खिलौनों की ये खूबी रही है कि उनमें ज्ञान होता है, विज्ञान भी होता है, मनोरंजन होता है और मनोविज्ञान भी होता है- मोदी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

क्या हम ये प्रयास कर सकते हैं कि खिलौनों में कम से कम प्लास्टिक इस्तेमाल करें? - मोदी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

आज मैं देश के खिलौना निर्माताओं से भी अपील करना चाहूंगा कि आप ऐसे खिलौने बनाएँ जो इकोलॉजी और साइकोलॉजी दोनों के लिए ही बेहतर हों- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

ज़्यादातर भारतीय खिलौने प्राकृतिक और प्राकृतिक चीजों से बनते हैं, उनमें इस्तेमाल होने वाले रंग भी प्राकृतिक और सुरक्षित होते हैं - मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

पुन: उपयोग और रीसाइक्लिंग जिस तरह भारतीय जीवनशैली का हिस्सा रहे हैं, वही हमारे खिलौनों में भी दिखता है - मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

हमारे धर्मग्रन्थों में बाल राम के लिए अलग-अलग कितने ही खिलौनों का वर्णन मिलता है- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

आधुनिक लूडो तब ‘पच्चीसी’ के रुप में खेला जाता था - मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

आज जो शतरंज दुनिया में इतना लोकप्रिय है, वो पहले ‘चतुरंग या चादुरंगा’ के रूप में भारत में खेला जाता था- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

सिंधुघाटी सभ्यता, मोहनजो-दारो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है. प्राचीन काल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे, तो भारत में खेलों को सीखते भी थे, और अपने साथ लेकर भी जाते थे - मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

इस ताकत को बढ़ाना, इसकी पहचान बढ़ाना, आत्मनिर्भर भारत अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है- मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

यह पहला खिलौना मेला केवल व्यापारिक-आर्थिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सदियों पुरानी खेल और उल्लास की कड़ी को मजबूत करने की कड़ी- मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

सभी खिलौना कारीगरों से बात करके पता चलता है कि टॉय इंडस्ट्री में कितनी ताकत छिपी है- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सरकार हस्तशिल्प को बढ़ाना देने के लिए जरूर प्रयास करेगी- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

खिलौना बच्चों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. खिलौना मेला का फायदा लोगों को उठाना चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

लोगों के सुझाव पर हम सक्रियतापूर्वक जुड़ेंगे- मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु स्टार्टअप का बहुत बड़ा हब है. इस क्षेत्र में लोगों को भी कुछ नवाचार करना होगा- PM मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया टॉय फेयर 2021 के खिलौना कारीगरों से संवाद कर रहे हैं.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टॉय फेयर 2021 का उद्घाटन कर दिया है.