logo-image

पीएम मोदी बोले - डबल इंजन की सरकार से यूपी के विकास को लग रहे पंख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. एयरपोर्ट के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 180.66 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया.

Updated on: 20 Oct 2021, 01:52 PM

कुशीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. एयरपोर्ट के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 180.66 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. इनमें गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा के 8 प्रोजेक्ट, स्वदेश दर्शन स्कीम में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवसीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं, बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ यूपी सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिधम्म समारोह में कहा कि हमने ज्ञान, महान संदेशों और महान आत्माओं के विचारों को बांधने में कभी भरोसा नहीं किया है। हमारा जो कुछ भी था, उसे मानवता के लिए मम भाव से अर्पित किया है। दुनिया में जहां-जहां भी बुद्ध के विचारों को आत्मसात किया गया, वहां कठिन परिस्थितियों में भी प्रगति के रास्ते बने। अगर हम बुद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो सद्कर्म का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। अहिंसा, दया, करुणा ऐसे मानवीय मूल्य आज भी उतनी ही सहजता से भारत के अंतर्मन में रचे बसे हैं। बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं। बुद्ध का धम्म चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने कहा था- 'अप्प दीपो भव'। यानी, अपने दीपक स्वयं बनो। जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है। यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है। बुद्ध इसीलिए ही वैश्विक हैं क्योंकि बुद्ध अपने भीतर से शुरूआत करने के लिए कहते हैं। यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है। यही वो प्रेरणा है जो हमें दुनिया के हर देश की प्रगति में सहभागी बनने की ताकत देती है। मोदी ने कहा कि बुद्ध इसीलिए ही वैश्विक हैं क्योंकि बुद्ध अपने भीतर से शुरूआत करने के लिए कहते हैं। आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, क्लाइमेट चेंज की चिंता जाहिर करती है, तो उसके साथ अनेक सवाल उठ खड़े होते हैं। लेकिन, अगर हम बुद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो 'किसको करना है, इसकी जगह क्या करना है, इसका मार्ग अपने आप दिखने लगता है'।

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

आप मध्यकाल को देखें तो तुलसीदास और कबीरदास जैसे युगनायकों ने भी इसी मिट्टी में जन्म लिया था. संत रविदास जैसे समाजसुधारक को जन्म देने का सौभाग्य भी इसी प्रदेश को मिला है. यूपी एक ऐसा प्रदेश है जहां पग-पग पर तीर्थ हैं, और कण-कण में ऊर्जा है- पीएम मोदी

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था. हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी यूपी से गहरा जुड़ाव रहा है. आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

भारत एथेनॉल को लेकर आज जिस नीति पर चल रहा है उसका भी बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को होने वाला है. गन्ने और दूसरे खाद्यान्न से पैदा होने वाला बायो फ्यूल विदेश से आयात होने वाले कच्चे तेल का एक अहम विकल्प बन रहा है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

नई सड़कों, नए रेल मार्गों, नए मेडिकल कॉलेजों, बिजली और पानी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज गति से विकास हो पाता है. इसे योगी आदित्यनाथ जी की पूरी टीम जमीन पर उतारकर दिखा रही है- पीएम मोदी  

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

यूपी के बारे में एक बात हमेशा कही जाती है कि ये एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिये. ये यूपी की खूबी है, लेकिन यूपी की पहचान को केवल इस दायरे में ही नहीं देखा जा सकता. यूपी को 6-7 दशकों तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता- पीएम मोदी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

ये ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है. इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया. जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

बीते वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना के विरुद्ध अभियान में देश ने लगातार अनुभव किया है. देश में प्रतिदिन औसतन सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

जब कानून का राज होता है, अपराधियों में डर होता है, तो विकास की योजनाओं का लाभ भी तेजी से गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों तक पहुंचता है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

एक समय में उत्तर प्रदेश, देश के हर बड़े अभियान के लिए चुनौती मान लिया जाता था लेकिन आज उत्तर प्रदेश के हर बड़े मिशन की सफलता में अग्रणी भूमिका निभा रहा है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट. आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है. इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जो भविष्य में यूपी के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है. इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना. इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज़ देने का काम शुरु किया है- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो ले किन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था- पीएम मोदी 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपनों को देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. जब झुग्गी में रहने वालों को पक्का घर मिले, घर में शौचालय, बिजली, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास अनेक गुना बढ़ जाता है- पीएम मोदी 

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने से आपको अब इलाज के लिए एक नई सुविधा मिल गई है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां से अनेक युवा डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे- पीएम मोदी 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

दिवाली और छठ पूजा बहुत दूर नहीं है। ये उत्सव और उत्साह का समय है। आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती भी है, इस पावन अवसर पर कनेक्टिविटी के, स्वास्थ्य के और रोजगार के सैकड़ों करोड़ के नए प्रोजेक्ट कुशीनगर को सौंपते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है- पीएम मोदी

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण किये जाने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी व 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

'अभिधम्म दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज अगर हम बौद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो यह साफ हो जाएगा कि किसको क्या करना है, मोदी बोले कि बुद्ध सीमाओं और दिशाओं से परे थे.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, तो उसके साथ अनेक सवाल उठ खड़े होते हैं. लेकिन, अगर हम बुद्ध के सन्देश को अपना लेते हैं तो ‘किसको करना है’, इसकी जगह ‘क्या करना है’, इसका मार्ग अपने आप दिखने लगता है- पीएम मोदी 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

भगवान बुद्ध ने कहा था- “अप्प दीपो भव”। यानी, अपने दीपक स्वयं बनो. जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है. यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है- पीएम मोदी 

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

दुनिया में जहां-जहां भी बुद्ध के विचारों को सही मायनों में आत्मसात किया गया है, वहां कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी प्रगति के रास्ते बने हैं. बुद्ध इसलिए ही वैश्विक हैं क्योंकि वो अपने भीतर से ही शुरुआत करने की बात करते हैं- पीएम मोदी 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, तो उसके साथ अनेक सवाल उठ खड़े होते हैं. लेकिन, अगर हम बुद्ध के सन्देश को अपना लेते हैं तो ‘किसको करना है’, इसकी जगह ‘क्या करना है’, इसका मार्ग अपने आप दिखने लगता है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है- भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का! इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं. आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेन्द्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे. माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से अंगीकार किया है - पीएम

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

भगवान बुद्ध की कृपा से आज के दिन कई अलौकिक संगत, कई अलौकिक संयोग एक साथ प्रकट हो रहे हैं. मुझे आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. इसके जरिए पूरी दुनिया से करोड़ों बुद्ध अनुयायियों को यहां आने का अवसर मिलेगा- पीएम

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में चढ़ाई चादर

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

अगले 3,4 सालों में कोशिश होगी कि 200 से अधिक हेलीपैड, सी-प्लेन की सर्विस चालू हो सकें. भारत के मध्यम वर्गीय अब ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवा का लाभ लेने लगे हैं,लखनऊ वाराणसी कुशीनगर के बाद अब जेवर एयरपोर्ट पर भी तेज़ी से काम हो रहा है,साथ ही अयोध्या, चित्रकूट, श्रावस्ती वगैरह में भी एयरपोर्ट के काम तेजी से जारी हैं. साथ ही अगले कुछ हफ्ते में कुशीनगर को दिल्ली से सीधी उड़ान सेवा से जोड़ने का कार्य शुरू हो जाएगा- पीएम मोदी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

टूरिज्म क्षेत्र में अब एक नया पहलू वैक्सीनेटेड भारत भी जुड़ गया है. वैक्सीनेशन की भारत की तेज गति से प्रगति, दुनिया के लिए एक विश्वास पैदा करेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल के लोगों को और दुनियाभर में बौद्ध श्रद्धालुओं को बहुत बधाई. आज सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर के विकास पर यूपी और केंद्र सरकार लगी हुई है. लुम्बिनी कपिलवस्तु सारनाथ बोधगया सब पास पास है जो देश के अलावा अनेकों बौद्ध धर्म के सृद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं. उन्हें एयरपोर्ट से फायदा होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. भारत के नए एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए देश के एविएशन में 1000 नए विमान जुड़ने का अनुमान है - पीएम मोदी

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

मध्यवर्ग के ज्यादा लोग अब हवाई सेवा का लाभ ले रहे हैं. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. आनेवाले समय यूपी में अलग अलग अंचलों में हवाई कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी. इससे घरेलू यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुविधा होने जा रही है - पीएम मोदी 

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सिर्फ कनेक्टिविटी का साधन ही नहीं बनेगा, बल्कि इसके माध्यम से किसान, पशुपालक, दुकानदार, यहां के उद्यमियों को इसका लाभ मिलेगा. इससे व्यापार-कारोबार का ईको-सिस्टम यहां विकसित होगा. इसका सबसे ज्यादा लाभ यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले - भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. 

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

सीएम योगी बोले-एयरपोर्ट से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले - 947 से 2014 तक यूपी में केवल 2 एयरपोर्ट थे. एक लखनऊ दूसरा वाराणसी. आज जिस एयरपोर्ट का लोकार्पण हो रहा है वह 9वां एयरपोर्ट है. कुशीनगर तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इससे पर्यटन और रोजगार का सृजन का माध्यम बढ़ा है. यह एयरपोर्ट पश्चिमी बिहार और नेपाल के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा.

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर प्लाइट होगी शुरु- सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले - विश्व में 54 करोड़ बौद्ध धर्म के मानने वाले हैं.  यह 9वां हवाईअड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली और कुशीनगर के बीच अब सीधी फ्लाइट नवम्बर में हफ्ते में 4 दिन शुरू होगी. दिसम्बर में मुम्बई और कोलकाता से भी कुशीनगर के लिए फ्लाइट शुरू होगी. 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

इस एयरपोर्ट के बनने के बाद दक्षिण एशियाई देशों से होगा भारत का कनेक्शन

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका का विमान

कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका से 155 सदस्यीय बौद्ध भिक्षुओं और श्रीलंका के मंत्रियों की फ्लाइट पहुंची. इसका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजूजू, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने किया.


calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

कुशीनगर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद.  

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपदयसो नाइक, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, यूपी सरकार के कृषि एवं कृषि शिक्षा-अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे व कुशीनगर के विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहला विमान श्रीलंका का उतरेगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीलंका कैबिनेट के कई मंत्री और बौद्ध भिक्षु पहुंच रहे हैं.


calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी 180.66 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे जिनमें गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा के 8 प्रोजेक्ट, स्वदेश दर्शन स्कीम में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवसीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

पीएम नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के कुशीनगर दौरे का कार्यक्रम

•सुबह 9.55 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट आगमन
•10.00 बजे से 10.40 तक- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण
•11.20 बजे- महानिर्वाण टेंपल हेलीपैड (MI-17 द्वारा)
•11.25 से-12.35 बजे तक- कार्यक्रम- महानिर्वाण मंदिर
•12.40 बजे- महानिर्वाण मंदिर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)
•1.10 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड आगमन
•1.20 से 2.05 बजे तक- विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम
•2.15 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)
•2.45 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान