प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
'चौरी चौरा' घटना के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शताब्दी समारोह का उद्धघाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस घटना पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे, जो आम लोगों को इस घटना की याद दिलाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राज्य के सभी 75 जिलों में आज से शुरू होगा और अगले एक साल यानी 4 फरवरी 2022 तक जारी रहेगा. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.
कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. इससे तेजी से पूरे क्षेत्र का विकास होगा.
गोरखपुर में खाद कारखाना फिर से शुरू हो रहा है. गोरखपुर में एम्स का निर्माण किया जा रहा है.
गांव में लोगों के घर और उनकी जमीन पर कोई बुरी नजर नहीं डाल जाएगा. इसका गरीब और छोटे किसानों को लाभ होगा.
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना देश के विकास में अहम योजना निभाएगी. गांव के लोगों को उनकी जमीन के सही कागज मिलेंगे.
बजट में किसानों के लिए कई प्रावधान किए गए. एक हजार मंडियां और बनेंगी.
किसानों के लिए पिछले 6 साल में कई काम किए गए हैं. कोरोना काल में भी कृषि क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा और रिकॉर्ड उत्पाद किया गया.
भारत तेज गति से टीकाकरण कर रहा है. बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक पैसे खर्च किए जाएंगे.
भारत ने कोरोना काल में जिस तरह से लड़ाई लड़ी, उसकी दुनिया भर में तारीफ हो रही है.
सरकार निर्माण पर ज्यादा खर्च करेगी तो लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
टैक्स बाजार को मंडियों से जोड़ने के लिए, नई सड़क, नई रेल आदि पर खर्च किया जाएगा.
एक्सपर्ट बता रहे थे कि बजट में सरकार आम लोगों पर बोझ डालेगी लेकिन सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया.
कोरोना काल में देश में जो रुकावटें आईं उसे नया बजट नई रफ्तार देगा
नया भारत देखकर स्वतंत्रता सैनानियों को खुशी मिलती होगी.
विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को कोरोना काल में सकुशल भारत लेकर आए. विदेशी नागरिकों को भी उनके देश पहुंचाया गया.
भारत ने कोरोना काल में 150 से अधिक देशों को कोरोना की दवा भेजी.
बाबा राघवदास और मालवीय जी के सहयोग से देश के 150 युवाओं को फांसी से बचा लिया गया था. उन्हें नमन
इस घटना के शहीदों को इतिहास में भले भी उतनी जगह ना मिली हो लेकिन उनके बलिदान को देश याद रखेगा.
चौरी चौरा के शहीदों की जितनी चर्चा होनी थी उतनी नहीं हो पाई
पूरे साल कार्यक्रम आयोजित होगा. गांव गांव के वीरों का सम्मान किया जाएगा
चौरी चौरा को पहले एक मामूली आगजनी की घटना के रूप में बताया गया था. आग थाने में नहीं जनसामान्य के दिलों में लगी थी.
चौरी चौरा सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, इसका संदेश बहुत बड़ा था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया संबोधन
'चौरी चौरा' शताब्दी महोत्सव शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं.