लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ममता के गढ़ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता सरकार पर बरसे. बंगाल में सीबीआई विवाद के बाद जलपाईगुड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीबीआई विवाद समेत कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी की रैली में जनसैलाब उमड़ा हुआ नजर आया. चुनावी मोड में पीएम बंगाल से पहले छत्तीसगढ़ गए और जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन करने की योजना की आधारशिला रखी. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सीबीआई विवाद का जिक्र किया और ममता सरकार पर कटाक्ष किया. हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की मेहनत को लूटने वालों के साथ ममता बनर्जी खड़ी हैं. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
1) पश्चिम बंगाल से मेरा एक खास रिश्ता है और ये रिश्ता आपको भी मालूम है. यह रिश्ता चाय का रिश्ता है. आप चाय उगाने वाले हैं मैं चाय बनाने वाला हूं: पीएम मोदी
2) पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मनुष्य को मजबूर कर दिया है. कला के लिए जाने वाला बंगाल अब हिंसा और अलोकतांत्रिक के लिए जाना जाता है: पीएम मोदी
3) पिछले सालों में बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत खराब हो गई है. उद्योग विकसित नहीं है, युवा पलायन कर रहे हैं और प्रोजेक्ट रुके हुए यहीं. इससे बंगाल सरकार को कोई मतलब नहीं है: पीएम मोदी
4) जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है: पीएम मोदी
5) पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जो दशकों से चल रहा है, वो खत्म होना चाहिए या नहीं? बंगाल के युवाओं को खून-खराबे से आज़ादी मिलनी चाहिए या नहीं ?: पीएम मोदी
6) देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए: पीएम मोदी
7) आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं: पीएम मोदी
8) टीएमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है. दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है: पीएम मोदी
9) आज स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी है लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है: पीएम मोदी
10) टीएमसी की सरकार के तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों-दलालों के अधिकार है: पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau