/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/03/narendra2-97.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (ANI)
पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए जम्मू -कश्मीर पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर में अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की. मोदी ने कहा कि जम्मू -कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावी रूप से लड़ाई ली जा रहे है. इस दौरान उन्होंने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद नज़ीर अहमद वानी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, 'आज जब मैं श्रीनगर आया हूं तब मैं शहीद नज़ीर अहमद वानी सहित उन सैकड़ों वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, जिन्होंने शांति के लिए, राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया है.'
PM in Srinagar: I pay my tribute to martyr Nazir Ahmad Wani & all other brave soldiers who sacrificed themselves to protect the nation & maintain peace. Nazir Ahmad Wani was awarded Ashok Chakra. Youth like him show the youth of J&K and the entire country to live for the nation. pic.twitter.com/QuAJg6ZW73
— ANI (@ANI) February 3, 2019
इसके साथ ही पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कई अहम मुद्दों का जिक्र किया. पीएम ने कहा, 'श्रीनगर से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानि रूसा के दूसरे फेज़ से जुड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है. साढ़े चार साल पहले दिल्ली से सारे बड़े कार्यक्रम शुरू होते थे, लेकिन उनकी सरकार ने उस कार्य संस्कृति को बदला है.'
उन्होंने कहा, 'आज महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए हम श्रीनगर में है.' श्रीनगर में रोज़गार पर पीएम मोदी ने कहा, 'स्कूलों में बन रही अटल टिंकरिंग लैब, अटल इन्क्युबेशन सेंटर, जय जवान-जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का हमारा संकल्प आज सशक्त हो रहा है.' पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में 3 लाख से अधिक क़ॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीणों को डिजिटल सेवाएं तो दे ही रहे हैं साथ ही लाखों युवाओं को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं.' श्रीनगर में सुविधाओं पर पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर पिछले साल सितंबर में तय समय से पहले खुले में शौच से मुक्त हो गया है. हमारी सरकार में तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पाने का प्रयास किया जाता है. सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य, सभी मूलभूत सुविधाओं के निर्माण में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.'
और पढ़ें: जन आकांक्षा रैली: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- जनता को ठगने का काम किया
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जिन कश्मीरी पंडित बहन-भाइयों को यहां से अपना घर, अपनी ज़मीन, अपने पूर्वजों की यादों को छोड़कर जाना पड़ा है, उनको पूरे सम्मान से यहां बसाया जाए. प्रधानमंत्री विकास पैकेज के जरिए राज्य प्रशासन ने वेस्सू और शेखपोरा में ट्रांजिट आवास बनाने शुरु कर दिए हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपको, 'जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को और पूरे देश को ये विश्वास दिलाता हूं कि हर आतंकी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़कर ही रहेंगे. सर्जिकल स्ट्राइक करके हम पूरी दुनिया को बता चुके हैं कि अब भारत की नई नीति और नई रीति क्या है.'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us