संसद में मोदी पर कांग्रेस ने किया तंज, तो बीजेपी ने कहा 'हिंदुस्तान का शेर आया'

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार राज्यसभा में आने पर बीजेपी के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत 'हिन्दुस्तान का शेर आया' के नारे के साथ किया।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार राज्यसभा में आने पर बीजेपी के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत 'हिन्दुस्तान का शेर आया' के नारे के साथ किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
संसद में मोदी पर कांग्रेस ने किया तंज, तो बीजेपी ने कहा 'हिंदुस्तान का शेर आया'

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार राज्यसभा में आने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 'हिन्दुस्तान का शेर आया' के नारे के साथ किया।

Advertisment

मोदी दोपहर में प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए कहा, 'देखो-देखो कौन आया।' जवाब में बीजेपी सदस्यों ने कहा, 'हिन्दुस्तान का शेर आया।'

यह नारा कुछ समय तक लगा। इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से हंगामे से बचने को कहा।

बुधवार को लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने मोदी का स्वागत मेजें थपथपा कर और 'जयश्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों से किया था। मोदी राज्यसभा में 15 मिनट तक रुके।

और पढ़ें: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी का सस्पेंस, 18 मार्च को हो सकता है ऐलान

और पढ़ें: यूपी जीत को शास्त्री ने बताया ‘ट्रेसर बुलेट’, तो मोदी ने कहा ‘गो डाउन टु द वायर’

Source : IANS

congress Budget session 2017 PM Narendra Modi rajya-sabha
Advertisment