पीएम नरेंद्र मोदी अपने दोस्त हरिभाई से मिलते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा का शुभारंभ ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया। हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्वारका के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
द्वारकाधीश मंदिर से निकलते समय एक दिलचस्प याराना देखने को मिला। पीएम मोदी की नजर अपने एक पुराने दोस्त पर पड़ी। इस पर मोदी ने काफिला रोककर अपने पुराने मित्र से मुलाकात की।
हरिभाई पीएम मोदी के पुराने मित्र हैं। वह 52 साल से संघ से जुड़े रहे हैं। मोदी के साथ भी उनका लंबा जुड़ाव रहा है। बताया जाता है कि संघ के लिए काम करते समय मोदी और हरिभाई एक ही कमरे में रहते थे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his friend Hari Bhai while leaving from Dwarkadhish Temple in Dwarka pic.twitter.com/we5ChhyIvr
— ANI (@ANI) October 7, 2017
शनिवार को मोदी और उनके पुराने दोस्त हरिभाई से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री बड़ी आत्मीयता से दोस्त से मिलते दिख रहे हैं। हरिभाई ने बताया कि पीएम मोदी को पता था कि उनकी पत्नी का हाल ही में देहांत हो गया। पीएम ने उनसे अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
पीएम ने ओखा और बेट द्वारका के बीच पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ थे।
और पढ़ेंः पीएम मोदी बोले, GST में बदलाव से 15 दिन पहले आई दिवाली
Source : News Nation Bureau