logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांडला पोर्ट के 6 प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन, कहा- ईरान के चाबहार से जुड़ेगा कांडला बंदरगाह

कांडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सलाह दी कि वे इसका नाम दिन दयाल उपाध्याय कांडला बंदरगाह कर दें।

Updated on: 22 May 2017, 06:25 PM

highlights

  • गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • कांडला पोर्ट से जुड़े 6 प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, मंगलवार को गांधीनगर में होंगे मोदी
  • अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) की सलाना बैठक में मंगलवार को लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली:

दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छ के कांडला बंदरगाह के विकास से जुड़े करीब 993 करोड़ की छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांडला बंदरगाह एशिया के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों में से एक बन कर उभरा है।

पीएम ने कहा, 'आज करीब 1000 करोड़ रुपयों के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है, यह छोटी रकम नहीं होती है। किसी भी देश में बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, कौशल और पारदर्शिता सबसे जरूरी चीजें होती हैं और देश के विकास के लिए अच्छे बंदरगाहें बेहद जरूरी हैं।'

पीएम ने कहा कि भारत के सहयोग से विकसित किए जा रहे ईरान के चाबहार पोर्ट को कांडला पोर्ट को जोड़ा जाएगा। मोदी ने कहा कि 2001 में आए भूकंप ने कच्छ जिलो को तहस-नहस कर दिया था लेकिन लोगों की दिलेरी ने इसे फिर से पटरी पर ला दिया।

कांडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सलाह दी कि वे इसकानाम दिन दयाल उपाध्याय कांडला बंदरगाह कर दें।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद परेश रावल का अरुंधति रॉय पर विवादित बयान, जीप से इसे बांधो, ट्विटर पर मचा बवाल

मोदी के मुताबिक, हम दिन दयाल उपाध्याय के जन्म के सौ वर्ष मना रहे हैं। ऐसे मौके पर मैं नितिन गडकरीजी को इस बंदरगाह का नाम बदलकर दयाल उपाध्याय कांडला बंदरगाह करने की सलाह देता हूं।'

मोदी मंगलवार को भी गुजरात में होंगे। इस दौरान वे गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: In Pics: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई 17 साल की, गौरी खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

यह भी पढ़ें: GST से बदलेगा वित्तीय वर्ष, प्रधानमंत्री मोदी के विज़न पर सरकार की तैयारियां शुरु