चीन के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक खत्‍म

लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पीएम आवास पर गृह मंत्री अमित शाह (Amiot Shah) के साथ एक अहम बैठक की.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM Narendra Modi, Amit Shah

चीन के मुद्दे पर अमित शाह के साथ अहम बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी( Photo Credit : File Photo)

लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम आवास पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) साथ एक अहम बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई. इससे पहले सेना के तीनों अंगों के मुखिया ने रक्षा मंत्री को हालात से अवगत कराया था. उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे हालात से अवगत कराया. बैठक में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प और एक अफसर सहित दो जवानों के शहीद होने के बाद के हालात पर चर्चा हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : चीन के सैनिकों ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, इसलिए हिंसक आमना-सामना हुआ: MEA

इस बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शाम को एक बार फिर बड़ी बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने दिन में भी एक बैठक की थी. जिसमें सीडीएस के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनातनी मंगलवार को और बढ़ गई, जब गलवान घाटी पर सोमवार को भारतीय और चीनी सैनिकों की आपस में झड़प हुई और भारतीय सेना के दो जवान और एक अफसर शहीद हो गए. भारत का आरोप है कि चीन की सेना ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, जिससे झड़प हुई.

यह भी पढ़ें : राज्‍यसभा चुनाव : कांग्रेस के बाद भाजपा को भी क्रॉस वोटिंग का डर, विधायकों को ले गई रिसॉर्ट में

दूसरी ओर, चीन की ओर से भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया गया है. एएफपी के मुताबिक, चीन का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला बोला था.

Source : News Nation Bureau

LAC amit shah PM Narendra Modi rajnath-singh
      
Advertisment