बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस सफल परीक्षण के साथ भारत इस तरह की क्षमताओं वाले पांच चुनिदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।'
पीएम ने कहा, 'रक्षा क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए हमारे रक्षा वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।'
भारत ने बुधवार को एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह परीक्षण 11 फरवरी को पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद एक महीने से भी कम समय में हुआ है।
With this, India joins the select group of five nations with such capability- a proud moment for the entire country.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2017
Hearty congratulations to our defence scientists for the successful demonstration of ballistic missile defence capability.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2017
पीडीवी दुश्मनों की बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचने से पहले ही उन्हें आसमान में ही नष्ट करने में सक्षम है। 7.5 मीटर लंबी एएडी एक चरणीय ठोस रॉकेट प्रणोदक निर्देशित मिसाइल है, जो नौवहन प्रणाली से लैस है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस तथा कम ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है।
(इनपुट आईएएनएस से भी)
Source : News Nation Bureau