प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवानी करने के लिए शुक्रवार को प्रोटोकोल तोड़कर हवाईअड्डे पर पहुंच गए।
बता दें कि इसके पहले मोदी ने इस तरह की गर्मजोशी सिर्फ राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूएई के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन जायद अल नाहयन के लिए दिखाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनके लिए किसी तरह का वीआइपी रूट नहीं लगाया गया था। रास्ते में दो बार रेड लाइट होने पर वे सामान्य यात्रियों की तरह रुकते हुए हवाई अड्डे तक गए।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री के हवाईअड्डा जाने की सूचना पाकर सुरक्षा संबंधी सभी चिंताओं का समाधान पहले ही कर लिया गया था।
और पढ़ें: वीके शुंगलू ने केजरीवाल पर उठाया सवाल, कहा- संवैधानिक प्रक्रिया का हुआ है उल्लंघन
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मधुर वर्मा ने बताया, 'जब हमें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्ग प्रतिबंध के बिना अपने सात लोककल्याण मार्ग के आधिकारिक आवास से दिल्ली के पालम हवाई अड्डा जाएंगे, तो सुरक्षा संबंधित सभी चिंताओं का पर्याप्त समाधान कर लिया गया था।'
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौते से भारत की 'लुक ईस्ट नीति' के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। शेख हसीना चार दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची हैं।
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके बाद करीब 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
और पढ़ें: 'आप' सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau