जानिए कब-कब भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Video)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। पीएम इससे पहले भी कई मौकों पर भावुक हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। पीएम इससे पहले भी कई मौकों पर भावुक हो चुके हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जानिए कब-कब भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Video)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गोवा में रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा 'देश के लिए घर परिवार छोड़ा, सबकुछ देश के नाम की।' ये बातें कहते हुए पीएम मोदी की आवाज भर आई।

Advertisment

पीएम मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करने गोवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में रैली को संबोधित किया।

 

1-प्रधानमंत्री इससे पहले भी कई मौकों पर भावूक होते हुए देखे गए हैं। इससे पहले मोदी को 20 मई 2014 को लोक सभा में प्रधानमंत्री बनने के बाद बोलते हुए भावुक हुए थे।

2-प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और वक्त-वक्त पर उनका मां के प्रति स्नेह भाव दिखता रहा है। फेसबुक टॉउन हॉल में भी बोलते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पिता नहीं हैं और उनकी मां ने बहुत तकलिफों से उन्हें पाला है।

3-अक्षरधाम प्रमुख स्वामी महाराज के पुण्यतिथि पर भी मोदी गुजरात में बोलते हुए भावुक हो गए थे।

 

Narendra Modi BJP Goa
      
Advertisment