logo-image

LIVE: भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ, वो शोध का विषय- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के कच्छ में पहुंच गए हैं. कच्छ में पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Updated on: 15 Dec 2020, 03:06 PM

कच्छ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के कच्छ में पहुंच गए हैं. कच्छ में पीएम मोदी ने कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने किसानों और कलाकारों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया है. इसके अलावा भी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद भी मौजूद रहे.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

गुजरात के किसान ज्यादा कीमत वाली फसलों की ओर मुड़ गए हैं- मोदी

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

गुजरात में डेढ़ दशक में डेढ़ गुना वृद्धि दर्ज की गई है- मोदी

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है- मोदी

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

कुछ दिनों में कच्छ के हर घर में पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी- मोदी

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

 आज भारत सौलर ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकत है- मोदी

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

जलवायु परिवर्तन पर आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है- मोदी

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

21वीं सदी के भारत के लिए जिस तरह एनर्जी सिक्युरिटी जरूरी है, उसी तरह वाटर सिक्युरिटी जरूरी है- मोदी

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

भूकंप ने भले कच्छ के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन इतना बड़ा भूकंप भी यहां के लोगों के मनोबल को नहीं तोड़ पाया. कच्छ के लोग फिर खड़े हुए, आज देखिए कि इस क्षेत्र को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया है. आज कच्छ की पहचान बदल गई है- मोदी

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

LIVE: भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ, वो शोध का विषय- PM मोदी

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ है, वो शोध का विषय है- मोदी

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है. कनेक्टिविटी नहीं है. चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था. आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए- मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

आज कच्छ में लोग काम करने की सिफारिशें करते हैं- मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

जो कच्छ कभी वीरान रहता था, वही आज पर्यटकों का केंद्र बन रहा है- मोदी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

कच्छ में निराशा का नाम नहीं है, यहां आशा ही आशा होती है- मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि भी है. केवड़िया में उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा हमें दिन रात एकजुट होकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती है- मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

कच्छ में कई परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने हाईब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क का भी शिलान्यास किया है.

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट का शिलान्यास किया है. इससे खारे पानी को साफ किया जाएगा.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कच्छ में सोलर पार्क समेत 3 परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया है.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी ने किसानों के साथ बैठक की है. किसानों ने कहा कि मीटिंग अच्छी रही. ये सिख समुदाय के किसान है, जिनसे पीएम मोदी मिले. इन किसानों को 1965 युद्ध के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कच्छ में लाया गया था.

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का पीएम मोदी भी शिलान्यास करेंगे.

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे.