राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास हुई बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास हुई बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

राजस्थान बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास हुई बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। 

Advertisment

मोदी ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, "राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों एवं उनके परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार घटना पर नजर रखे हुए है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद जी जा रही है।"

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई। सवाई माधोपुर-लालसोट बस को 16 साल का कंडक्टर चला रहा था लेकिन वह तेज रफ्तार के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस वजह से बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बनास नदी में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Narendra Modi rajasthan sawai sadhopur
      
Advertisment