logo-image

...जब प्रधानमंत्री को लगी बिपिन रावत की मौत की खबर, ऐसे बयां किया दर्द

तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी सा

Updated on: 08 Dec 2021, 06:58 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (GN Bipin Rawat Helicopter crash) की मौत हो गई है. इस हादसे में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है. सीडीएस बिपिन रावत ( Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat ) की मौत पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को भी उनकी मौत की जानकारी दी गई है. बिपिन रावत की मौत की सूचना पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि "तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."

यह खबर भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे की तस्वीर आई सामने, देखकर कांप जाएंगे आप

यह खबर भी पढ़ें- Bipin Rawat Helicopter Crash: PM मोदी को दी गईघटना की जानकारी, कैबिनेट बैठक बुलाई गई

वहीं, भारतीय वायुसेना ने भी बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है. वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि पता चला है कि तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे. भारतीय वायु सेना के अनुसार IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे.