पीएम मोदी ने विमान यात्रियों पर हुए सर्वे में CISF की तारीफ पर जताई खुशी, लिखा 'हैप्पी टू नो'

पीएम नरेंद्र मोदी ने उस सर्वे पर प्रसन्नता व्यक्त की है जिसमें 81.72 फीसदी विमान यात्रियों ने भारत के एयरपोर्ट्स पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के प्रदर्शन को अति उत्कर्ष्ट बताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उस सर्वे पर प्रसन्नता व्यक्त की है जिसमें 81.72 फीसदी विमान यात्रियों ने भारत के एयरपोर्ट्स पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के प्रदर्शन को अति उत्कर्ष्ट बताया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने विमान यात्रियों पर हुए सर्वे में CISF की तारीफ पर जताई खुशी, लिखा 'हैप्पी टू नो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी ने उस सर्वे पर प्रसन्नता व्यक्त की है जिसमें 81.72 फीसदी विमान यात्रियों ने भारत के एयरपोर्ट्स पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के प्रदर्शन को अति उत्कर्ष्ट बताया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट किया है, 'हैप्पी टू नो।'  एयरपोर्ट गार्डिंग फोर्स ने हाल ही में देश के 8 बड़े एयरपोर्ट्स पर पिछले महीने एक सर्वे किया था।

इस सर्वे में करीब 3.30 लाख लोग शामिल थे जोकि अंतरर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए जा रहे थे।

सर्वे के मुताबिक, 81.72 फीसदी विमान यात्रियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कामकाज की सराहना की। इसमें 13.86 फीसद ने सीआईएसएफ को बहुत अच्छा, 3.46 फीसदी लोगों ने अच्छा तो 0.19 फीसदी यात्री सुरक्षा बल से संतुष्ट नहीं थे।

यात्रियों को केबिन सामान के स्टैंपिंग और टैगिंग को रोकने के उठाई गई हालिया पहल को "बेहद उत्साहित" माना और सुझाव दिया गया कि सभी हवाई अड्डों पर इस अभ्यास का अनुकरण किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

cisf survey MODI flyers survey Narendra Modi
Advertisment