प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमओ और एसपीजी अधिकारियों से मिलकर नए साल की शुभकामनाएं साझा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये साल के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों से लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये साल के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों से लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमओ और एसपीजी अधिकारियों से मिलकर नए साल की शुभकामनाएं साझा की

PMO में अधिकारियों के बीच पीएम मोदी (फोटो: ANI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये साल के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों से लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisment

इस मुलाकात के दौरान पीएमओ में 1,000 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने एसपीजी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और साथ ही भविष्य में उन्हें इन प्रयासों को लगातार बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि नए साल में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ शुरुआत करने को कहा है।

रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 39वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, '2018 में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम सब प्रवेश करें। पिछली महीने के मन की बात में मैंने सकारात्मक भारत के बारे में बात कही थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि कई सारे लोग 'सकारात्मक भारत' के क्षणों को सोशल मीडिया के जरिये साझा किया।' प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश को 'सकारात्मक भारत' से 'प्रगतिशील भारत' की ओर बढ़ने की यात्रा करनी चाहिए।

और पढ़ें: राजनीतिक दलों के चंदे में पारदर्शिता के संसद में 'चुनाव बॉन्ड' पेश

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi pmo new year celebration SPG new year 2018
      
Advertisment