PM नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, कोरोना से निपटरे पर यह हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंगलवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ कोविड-19 (Covid-19) की चुनौती से निपटने के बारे में टेलीफोन पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंगलवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ कोविड-19 (Covid-19) की चुनौती से निपटने के बारे में टेलीफोन पर चर्चा हुई.

author-image
Deepak Pandey
New Update
pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंगलवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ कोविड-19 (Covid-19) की चुनौती से निपटने के बारे में टेलीफोन पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, अब्बास के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के अधिकारियों द्वारा अपने देश की जनता को वायरस से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

Advertisment

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही फिलिस्तीन के कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों में भारत की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रमजान के आगामी पवित्र महीने के लिए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और वहां की आम जनता को बधाई दी. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अपने-अपने देशों में उठाए जा रहे विभिन्‍न कदमों से एक-दूसरे को अवगत कराया.

दोनों नेताओं ने इस चुनौतीपूर्ण समय में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए उपयुक्त स्तरों पर निरंतर संपर्क में रहने पर सहमति जताई. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों में दुनिया के कई देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोल्सोनारो, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन, वितयनाम के प्रधानमंत्री ग्वेन जुआन फूक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन आदि शामिल हैं.

Source : Bhasha

PM Narendra Modi PM modi covid-19 corona-virus coronavirus Palestine President Mahmond abbas
      
Advertisment