प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर हैं. दौरे के दौरान पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक भी किया. मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि काशी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी ने किया. पीएम मोदी का यह 45वां काशी दौरा है. पीएम मोदी ने 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. सड़कों पर मोदी-मोदी के नारे लगे.
लगातार दौरे पर पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज यानी 9 मार्च को चार राज्यों का दौरा किया. पहला, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल का उत्तर-पूर्वी जिला, सिलीगुड़ी. इसके बाद शाम को पीएम मोदी बनारस पहुंच गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी इस दौरे के दौरान काशी को बड़ी सौगात दे सकते हैं.
Source : News Nation Bureau