मोदी ने ट्रंप से एच1बी वीजा के मामले में संतुलित रुख अपनाने का किया आग्रह

पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन को एच1बी वीजा में कटौती के मामले में संतुलित और दूरदर्शी नजरिया अपनाना चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मोदी ने ट्रंप से एच1बी वीजा के मामले में संतुलित रुख अपनाने का किया आग्रह

फाइल फोटो

अमेरिका में विदेशी नागरिकों के नौकरी को लेकर सख्‍त ट्रंप प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ा नरम रुख अपनाने की सलाह दी है। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाया।

Advertisment

पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन को एच1बी वीजा में कटौती और कुशल पेशेवरों की आवाजाही के मामले में संतुलित और दूरदर्शी नजरिया अपनाना चाहिए।

पीएम ने अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुये कहा कि अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस में बदलाव के बाद द्विपक्षीय मामले में प्रतिनिधिमंडल का आना अच्छी शुरुआत है।

इसे भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी जनरल उम्मीदवार ने एच1बी वीजा पर नियम और सख्त करने का वादा किया

इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई उनकी सकारात्मक बातचीत को याद किया और पिछले ढाई साल में गहरे हुये द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में भारतीय कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में ट्रंप, सकते में आईटी कंपनियां

Source : News Nation Bureau

H1B Visas Modi Trump
      
Advertisment