PM मोदी ने इन्वेस्ट इंडिया को संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत को दुनिया का पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाने और व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर हमारी सरकार के प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत को दुनिया का पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाने और व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर हमारी सरकार के प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ( Photo Credit : newsnation)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन्वेस्ट इंडिया को अंकटाड का पुरस्कार मिलने पर दी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अंकटाड (UNCTAD) द्वारा दिए गए 2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए इन्वेस्ट इंडिया (investindia) को बधाई. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत को दुनिया का पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाने और व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर हमारी सरकार के प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

Advertisment

इनवेस्ट इंडिया को संयुक्त राष्ट्र का निवेश संवर्धन पुरस्कार
बता दें कि व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने इनवेस्ट इंडिया’ को संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020 के लिये विजेता घोषित किया है. पुरस्कार समारोह सोमवार को अंकटाड के मुख्यालय जिनेवा में हुआ था. यह पुरस्कार दुनिया के निवेश संवर्धन एजेंसियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करता है. यह अंकटाड के 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसियों के कामकाज और गतिविधियों के आकलन पर आधारित है. 

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अंकटाड, इनवेस्ट इंडिया में अपनायी गयी अच्छी गतिविधियों को रेखांकित करता है. इसमें व्यापार छूट मंच, विशेष निवेश मंच, वेबिनार (इंटरनेट पर आयोजित कार्यक्रम) श्रृंखला, सोशल मीडिया पर संबंधित गतिविधियों और कोविड-19 से निपटने के उपाय पर जोर शामिल हैं. राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी ‘इनवेस्ट इंडिया’ ने निवेश संवर्धन को लेकर दीर्घकालीन रणनीतियों और गतिविधियों को अंकटाड के उच्च स्तरीय बैठकों में भी साझा किया है.

PM Narendra Modi Narendra Modi UNCTAD निवेश संवर्धन पुरस्कार इनवेस्ट इंडिया
Advertisment