/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/07/narendra-modi-74.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)( Photo Credit : फाइल फोटो)
अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और नया इतिहास रच दिया है. इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लांच किया गया है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PSLV-C49/EOS-01 मिशन के सफल परीक्षण पर इसरो और उनकी टीम को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, PSLV-C49/EOS-01 मिशन के सफल परीक्षण के लिए इसरो और उनकी टीम को बधाई. कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने डेडलाइन का पालन किया और तय समय में पीएसएलवी को लॉन्च कर दिखाया है.
आपको बता दें कि इसरो (ISRO) ने PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लॉन्च किया. इसे 3 बजकर 12 मिनट पर लॉन्च किया गया. हालांकि, इससे पहले इसे 3 बजकर 2 मिनट पर लॉन्च किया जाना था. जिन उपग्रहों को लॉन्च किया गया, उनमें भारत का एक और 9 अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रह शामिल है.
I congratulate @ISRO and India's space industry for the successful launch of PSLV-C49/EOS-01 Mission today. In the time of COVID-19, our scientists overcame many constraints to meet the deadline.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
इनमें भारत का EOS-01 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) लिथुआनिया का एक प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर, लक्समबर्ग के चार मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट और अमेरिका के चार लेमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट को लॉन्च किया गया. सभी उपग्रहों को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुक्रवार दोपहर शुरू हुआ. इसे आज दोपहर 3.12 बजे सभी सैटेलाइट्स को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से लॉन्च कर दिया गया.
Nine satellites, including four each from the US and Luxembourg and one from Lithuania, have also been launched in the Mission.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
भारत के इस उपग्रह को लॉन्च किया गया है उसका काम बेहद ही अहम है. EOS-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक अडवांस्ड सीरीज है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगाया गया है. जो किसी भी समय और किसी भी मौसम में पृथ्वी पर नजर रख सकता है. तस्वीरें ले सकता है. देश की सुरक्षा के लिए यह बेहद ही अहम साबित होगा. इससे हर पल सीमाओं की निगरानी संभव हो सकेगी.
Source : News Nation Bureau